24.6 C
Jaipur
Tuesday, November 4, 2025

Makkah viral video: मक्का में ‘बदतमीजी’, उमराह करने आई महिला को सुरक्षाकर्मी ने दिया धक्का; वीडियो देख उबल उठा दुनिया का गुस्सा

NewsMakkah viral video: मक्का में 'बदतमीजी', उमराह करने आई महिला को सुरक्षाकर्मी ने दिया धक्का; वीडियो देख उबल उठा दुनिया का गुस्सा

Makkah viral video: सऊदी अरब के मक्का स्थित ग्रैंड मस्जिद (मस्जिद-ए-हरम) के अंदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात एक गार्ड को एक महिला को ज़ोर से उठाते हुए और फिर एक हाजी से धक्का-मुक्की करते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि यह घटना उमराह के दौरान हुई।

वीडियो में देखा जा रहा है कि शुरू में महिला जमीन पर बैठी होती है। सुरक्षाकर्मी उसे धक्का देते हुए उठाता दिखता है। इसके बाद पास खड़े एक पुरुष हाजी से उसकी बहस और हाथापाई होने लगती है। यह पुरुष सुरक्षाकर्मी के व्यवहार पर आपत्ति जता रहा था। घटना के दौरान आसपास मौजूद लोग भी हैरान रह जाते हैं और कई लोग मोबाइल पर इसे रिकॉर्ड करते दिखे।

सोशल मीडिया पर बहस तेज़

हालांकि वीडियो से ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि तनातनी की शुरुआत किस वजह से हुई। लेकिन क्लिप सामने आने के बाद से इसे लाखों बार देखा जा चुका है और इस पर दुनियाभर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कई यूजर्स ने इस घटना पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा कि पवित्र काबा के सामने इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है।

कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि सऊदी गार्ड्स अक्सर गैर-अरब मुसलमानों के साथ अलग रवैया रखते हैं। एक यूजर ने लिखा— “इस्लाम के सबसे पवित्र स्थान पर एक महिला से ऐसा व्यवहार शर्मनाक है।” वहीं एक अन्य ने कहा— “चाहे वह नियम लागू कर रहा था, लेकिन इस तरीके से नहीं।”

कुछ ने गार्ड का किया समर्थन

हालांकि कुछ लोगों ने सुरक्षा अधिकारी का बचाव भी किया। उनका कहना था कि मस्जिद-ए-हरम में कुछ स्थानों पर बैठना नियमों के खिलाफ है क्योंकि वहां आवाजाही बाधित होती है। लेकिन बहुमत ने यह राय दी कि “नियम समझाने का तरीका विनम्र होना चाहिए था।”

घटना सुर्खियों में, जांच की मांग भी उठी

वीडियो पर बढ़ते विवाद को देखते हुए कई लोग इस घटना की आधिकारिक जांच और सुरक्षाकर्मियों को संवेदनशील व्यवहार का प्रशिक्षण देने की मांग कर रहे हैं।

 

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles