टोंक-सवाई माधोपुर मार्ग पर बुधवार सुबह स्लीपर बस और ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर से हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना मिलते ही दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। सौभाग्य से कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। इस दुर्घटना में बस और ट्रेलर के चालक, एक सह-चालक और एक यात्री सहित चार लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए टोंक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घने कोहरे के चलते हुए हादसा
अलीगढ़ बाईपास पर घने कोहरे के कारण बुधवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। यात्री बस और ट्रेलर में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हुई, जिससे बस चालक, कंडक्टर, ट्रेलर चालक सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए दोनों वाहन
पुलिस के मुताबिक, यह हादसा तड़के अलीगढ़ बाईपास पर हुआ, जब घने कोहरे के कारण सामने से आ रहे ट्रेलर और बस की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से पूरी तरह चकनाचूर हो गए। जानकारी के अनुसार, सवाई माधोपुर से टोंक की ओर जा रही बस (नंबर AR 11D 0021) इंदौर से जयपुर के बीच चलती है। हादसे के समय बस में करीब 50 से 60 यात्री सवार थे।
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
घायल ट्रेलर चालक शिवराज गुर्जर ने बताया कि हादसे के वक्त सड़क पर कोहरा इतना घना था कि सामने से आ रहा ट्रक दिखाई नहीं दिया, जिससे टक्कर हो गई। टक्कर में बस चालक, कंडक्टर, ट्रेलर चालक शिवराज गुर्जर और एक अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को पहले अलीगढ़ सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें टोंक सआदत अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल सभी घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।
बाईपास पर लगा जाम
हादसे के बाद अलीगढ़ बाईपास पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही अलीगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किए। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रेलर और बस को सड़क किनारे हटवाया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद यातायात को पूरी तरह बहाल किया जा सका।


