27.6 C
Jaipur
Wednesday, November 5, 2025

राजस्थान में बारिश के बाद ठंड ने बढ़ाई सिहरन, सुबह घने कोहरे से ढकी सड़कें और घटती विजिबिलिटी

Newsराजस्थान में बारिश के बाद ठंड ने बढ़ाई सिहरन, सुबह घने कोहरे से ढकी सड़कें और घटती विजिबिलिटी

करौली जिले में सोमवार देर रात से लेकर मंगलवार सुबह तक मौसम ने करवट ली और सीजन का पहला घना कोहरा छा गया। ग्रामीण इलाकों में सुबह के समय सड़कों और खेतों पर सफेद धुंध की परत दिखाई दी, जबकि शहर में भी दृश्यता काफी कम हो गई, जिससे लोगों को वाहन चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

घने कोहरे के चलते वाहन चालकों और राहगीरों को कम दृश्यता की वजह से खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई और यातायात प्रभावित रहा। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह इस सीजन का पहला घना कोहरा है जिसने सर्दी की दस्तक महसूस करा दी है। साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।

Rajasthan weather Double attack of cold and fog rain alert IMD update  राजस्थान में ठंड और कोहरे का डबल अटैक, कब होगी बारिश? IMD ने बताया,  Rajasthan Hindi News - Hindustan

भरतपुर: ग्रामीण इलाकों में घनी धुंध, विजिबिलिटी हुई डाउन

भरतपुर जिले में मंगलवार सुबह घने कोहरे ने ग्रामीण इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया। कई स्थानों पर दृश्यता इतनी कम रही कि वाहन चालकों को हाईवे पर हेडलाइट जलाकर सावधानीपूर्वक धीमी गति से वाहन चलाने पड़े।

स्टेट हाईवे पर मंगलवार सुबह घने कोहरे के चलते वाहनों की रफ्तार काफी धीमी हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि नवंबर की शुरुआत में ही कोहरा छा जाने से सर्द हवाएं चलने लगी हैं और तापमान लगातार गिर रहा है। ग्रामीण इलाकों में सुबह का नज़ारा घनी धुंध से ढका हुआ था, जिससे लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों का सहारा लेने को मजबूर हो गए।

दौसा: रेल और सड़क यातायात पर पड़ा असर

दौसा जिले में मंगलवार सुबह घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया। सोमवार रात से ही छाई घनी धुंध के कारण दृश्यता बेहद कम रही, जिससे रेल और सड़क यातायात दोनों पर असर पड़ा। कई जगहों पर वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर सावधानी से सफर करना पड़ा।

घने कोहरे के चलते कई ट्रेनों की गति धीमी कर दी गई, वहीं नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर भी वाहनों की रफ्तार थम सी गई। चालक हेडलाइट और इंडिकेटर जलाकर सावधानी से वाहन चलाते नजर आए। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में कोहरा और घना हो सकता है तथा ठंड में तेजी से इजाफा होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें:- बाड़मेर में बड़ी वारदात: विधायक के पेट्रोल पंप से 750 लीटर डीजल भरवाया, बोलेरो में बैठ फरार बदमाश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles