दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जहां शादी के कुछ ही घंटे बाद दुल्हन अपने कथित भाई और एक बिचौलिए के साथ फरार हो गई। जाते समय वह करीब दो लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के आभूषण भी साथ ले गई। घटना की जानकारी मिलते ही दूल्हे के परिजनों ने लालसोट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दुल्हन और उसके साथियों को हिरासत में ले लिया। जांच में खुलासा हुआ कि यह शादी एक बिचौलिए के जरिये कराई गई थी और दुल्हन ने अपनी असली पहचान छिपाई थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।
दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी के कुछ ही घंटे बाद दुल्हन अपने कथित भाई और बिचौलिए के साथ फरार हो गई। जाते-जाते वह दूल्हे के परिवार से करीब दो लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात लेकर भागी। यह मामला 3 नवंबर का है, जब दीपक नामक युवक की शादी एक महिला से हुई थी। शादी के कुछ घंटे बाद ही दुल्हन घर से गायब हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही दूल्हे के पिता ने लालसोट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दुल्हन और उसके साथियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, दूल्हा दीपक लालसोट (जिला दौसा) का रहने वाला है। परिवार ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ धूमधाम से शादी का आयोजन किया था। बताया गया कि यह रिश्ता एक बिचौलिए के जरिए तय हुआ था और दुल्हन ने अपनी असली पहचान छिपाई थी। शादी के बाद जब परिवार और मेहमान जश्न में व्यस्त थे, तभी दुल्हन मौका पाकर अपने कथित भाई और बिचौलिए के साथ फरार हो गई। परिजन जब तलाश में निकले तो पता चला कि वह घर से दो लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवर लेकर गायब हो चुकी है। दूल्हे के पिता ने बताया कि शादी कराने के नाम पर बिचौलिए ने पहले ही रकम ली थी, लेकिन अब पूरा मामला ठगी का निकला।
लुटेरी दुल्हन को कर लिया गया है डिटेन
सूचना मिलते ही लालसोट पुलिस हरकत में आ गई और तुरंत कार्रवाई करते हुए दुल्हन को उसके कथित साथियों के साथ हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि दुल्हन अन्य धर्म की है। महिला ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसने शादी से पहले ही अपनी धार्मिक पहचान बता दी थी और यह विवाह आपसी सहमति से हुआ था। उसका कहना है कि जब उसे पता चला कि बिचौलिए ने दूल्हे पक्ष से पैसे लेकर उसका सौदा किया है, तो वह आहत हुई और अपने भाइयों के साथ चली गई। दुल्हन के इस बयान से मामला नया मोड़ ले चुका है। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है ताकि सच्चाई स्पष्ट हो सके।
धोखाधड़ी साबित होने पर होगी कड़ी कार्रवाई
लालसोट थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी दुल्हन और उसके साथियों के पुराने रिकॉर्ड की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि अगर धोखाधड़ी की पुष्टि होती है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दूल्हे के परिवार ने न्याय की मांग करते हुए कहा कि वे आर्थिक नुकसान के साथ मानसिक परेशानी का भी सामना कर रहे हैं। जांच में पुलिस की नजर अब उस बिचौलिए पर है, जिसने दोनों पक्षों के बीच शादी करवाई थी। शुरुआती सुराग बताते हैं कि उसने जानबूझकर दोनों परिवारों को गुमराह किया। वहीं, दुल्हन के कथित भाई की पहचान भी खंगाली जा रही है। फिलहाल, सभी आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और मामले की हर कड़ी की गहन जांच जारी है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि सच्चाई सामने आने पर दोषियों को कानून के तहत सजा दिलाई जाएगी।
यह भी पढ़ें:- राजस्थान में बारिश के बाद ठंड ने बढ़ाई सिहरन, सुबह घने कोहरे से ढकी सड़कें और घटती विजिबिलिटी


