जयपुर में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हरमाड़ा की दर्दनाक दुर्घटना को बीते 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि मंगलवार को बिरला मंदिर चौराहे के पास एक और लापरवाही भरा हादसा सामने आ गया। यहां तख्तेशाही रोड पर पंजाब रोडवेज की बस ने पूर्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अशोक संपतराम की फॉर्च्यूनर कार को जोरदार टक्कर मार दी। सौभाग्य से किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन यह हादसा बड़ा रूप ले सकता था। इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि मुख्यमंत्री के सख्त निर्देशों के बावजूद सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन कितनी जिम्मेदारी दिखा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, पूर्व आईएएस अधिकारी अशोक संपतराम हाल ही में स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल में भर्ती थे। मंगलवार को उनकी पत्नी सिमरत कौर और ड्राइवर उन्हें अस्पताल से घर वापस ला रहे थे। इसी दौरान आगे चल रही पंजाब रोडवेज की तीन बसों में से एक बस ने अचानक लापरवाही से साइड लेकर उनकी फॉर्च्यूनर कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में बैठे सभी लोग कुछ पल के लिए सहम गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
बस चालक को रोका, फिर भी नहीं पहुंची पुलिस टीम
हादसे के बाद बस चालक मौके से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन अशोक संपतराम की पत्नी सिमरत कौर ने तुरंत कार से उतरकर बस के सामने पहुंचकर उसे रोक लिया और ड्राइवर से चाबी छीन ली। उन्होंने तुरंत ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय थाना पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी, लेकिन लगभग आधे घंटे तक कोई भी पुलिस टीम मौके पर नहीं पहुंची। इससे नाराज सिमरत कौर ने कहा कि “एक दिन पहले ही राज्य में बड़ा हादसा हुआ है, मुख्यमंत्री ने सड़क सुरक्षा पर सख्त निर्देश दिए हैं, इसके बावजूद राजधानी में इतनी लापरवाही होना बेहद चिंताजनक है।”
सिस्टम की सुस्ती पर उठे सवाल
सिमरत कौर ने बताया कि वह अपने पति को अस्पताल से छुट्टी दिलाकर बेहद सावधानी के साथ घर लेकर लौट रही थीं ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो, लेकिन बस चालक की लापरवाही ने सभी को दहशत में डाल दिया। उन्होंने कहा कि कई बार फोन करने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप पर ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंजाब रोडवेज की बस को जब्त कर चालक और परिचालक से पूछताछ शुरू कर दी है। सिमरत कौर का कहना है कि उन्हें किसी आर्थिक मुआवजे की परवाह नहीं, लेकिन इस तरह की लापरवाही और प्रशासन की सुस्ती पर गंभीर सवाल उठते हैं।
यह भी पढ़ें:- Rajasthan: डूंगरपुर में मौत के एक साल बाद आत्मा को दीपक बनाकर घर ले गए परिजन, परंपरा जान कांप उठेगी रूह

