28.6 C
Jaipur
Wednesday, November 5, 2025

कभी बांटते थे अखबार, आज बेटे को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की ऑडी — ₹31 लाख दिए नंबर पर

Newsकभी बांटते थे अखबार, आज बेटे को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की ऑडी — ₹31 लाख दिए नंबर पर

यह कहानी है जयपुर के रहने वाले राहुल तनेजा की, जिन्होंने अपनी मेहनत और संघर्ष से जिंदगी की दिशा ही बदल दी। कभी उनके पिता साइकिल के पंक्चर बनाते थे और मां खेतों में मजदूरी करती थीं। घर की तंगी देखकर राहुल ने कम उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया। कभी ढाबे पर वेटर बने, तो कभी अखबार बांटे। त्योहारों पर पटाखे, रंग, पतंग और राखियां बेचकर घर चलाया। वक्त के साथ उन्होंने ऑटो चलाना शुरू किया और फिर अपनी लगन के बल पर कामयाबी की नई ऊंचाइयां छू लीं। आज राहुल तनेजा ने अपने बेटे के लिए 3 करोड़ की लग्जरी कार खरीदी है, जिसके VIP नंबर के लिए उन्होंने 31 लाख रुपये खर्च किए।

राहुल तनेजा इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। वजह है—अपने बेटे के लिए खरीदी गई लग्जरी कार और उसका बेहद महंगा नंबर। दरअसल, राहुल ने बेटे रेहान तनेजा की ऑडी RSQ8 कार के लिए जयपुर आरटीओ से 31 लाख रुपये खर्च कर वीआईपी नंबर खरीदा है। सात साल पहले राहुल ने बेटे से वादा किया था कि जब वह 18 साल का होगा और हालात बेहतर रहेंगे, तो उसे उसकी पसंद की कार उपहार में देंगे। अब जब रेहान 16 नवंबर को बालिग हो रहा है, तो पिता ने अपना वादा निभाया। उन्होंने न सिर्फ 3 करोड़ की ऑडी कार खरीदी, बल्कि उसके लिए ऑक्शन में भाग लेकर 31 लाख रुपये में खास नंबर भी हासिल किया।

कूरियर सर्विस से लेकर हॉकर तक का काम किया

राहुल तनेजा का सफर संघर्ष और मेहनत की मिसाल है। उनका जन्म मध्य प्रदेश के मंडला जिले के पास स्थित एक छोटे से गांव कटरा में हुआ था। बेहतर जीवन की तलाश में उनका परिवार जयपुर आ गया। महज 11 साल की उम्र में राहुल ने सड़क किनारे ढाबे पर वेटर का काम शुरू किया। इसके बाद उन्होंने त्योहारों के दौरान छोटी-छोटी दुकानें लगाईं, कूरियर डिलीवरी और अखबार बांटने जैसे काम किए। धीरे-धीरे हालात सुधरे और 19 साल की उम्र में उन्होंने जयपुर के आदर्श नगर में ‘कार पैलेस’ की शुरुआत की। फैशन में रुचि होने के कारण उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और 1999 में मिस्टर जयपुर, मिस्टर राजस्थान और मेल ऑफ द ईयर जैसे खिताब अपने नाम किए।

जैगुआर XJL कार के लिए सबसे महंगा वीआईपी नंबर खरीदा था

साल 2000 में राहुल तनेजा ने इवेंट मैनेजमेंट की दुनिया में कदम रखते हुए अपनी कंपनी ‘लाइव क्रिएशंस’ की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। पांच साल बाद, 2005 में उन्होंने मुंबई में ‘इंडियन आर्टिस्ट डॉट कॉम’ नाम से आर्टिस्ट मैनेजमेंट कंपनी शुरू की, जिसने कई बड़े कार्यक्रमों में काम किया। 2010 में राहुल ने लग्जरी वेडिंग्स के बढ़ते चलन को समझते हुए ‘राहुल तनेजा प्रीमियम वेडिंग्स’ की स्थापना की और देशभर में अपनी पहचान बनाई। अपने जुनून को जीते हुए उन्होंने 2018 में जैगुआर XJL के लिए राजस्थान का सबसे महंगा वीआईपी नंबर RJ 45 CG 0001 खरीदा था। अब उन्होंने बेटे की नई ऑडी कार के लिए 31 लाख रुपये खर्च कर RJ 60 CM 0001 नंबर हासिल किया है, जो एक बार फिर चर्चा का विषय बना हुआ है।

क्या पता कल हो ना हो…

राहुल तनेजा ने बताया कि उनका लग्जरी कारों और वीआईपी नंबरों के प्रति लगाव कोई नया नहीं है। साल 2011 में उन्होंने अपनी पहली लग्जरी कार BMW 7 सीरीज खरीदी थी, जिसके लिए उन्होंने नीलामी में RJ 14 CP 0001 नंबर 10 लाख रुपये में लिया था। राहुल का कहना है कि उन्हें और उनके बेटे दोनों को कारों के लिए खास नंबर लेने का शौक है, और शौक की कोई कीमत नहीं होती। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा— मैं आज में जीता हूं। जो चीज मुझे आज खुशी देती है, वही करता हूं। कल के बारे में ज्यादा नहीं सोचता, क्योंकि कौन जानता है, कल हो या न हो।

यह भी पढ़ें:- जयपुर में फिर बड़ा हादसा: पूर्व IAS अधिकारी की कार को बस ने मारी टक्कर, सिस्टम की सुस्ती पर उठे सवाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles