26.1 C
Jaipur
Thursday, November 6, 2025

Rajasthan Raid: कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा की देर रात बीकानेर में बड़ी कार्रवाई, फैक्ट्री से मिला नकली बॉयो डीजल का जखीरा

NewsRajasthan Raid: कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा की देर रात बीकानेर में बड़ी कार्रवाई, फैक्ट्री से मिला नकली बॉयो डीजल का जखीरा

राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने बुधवार देर रात बीकानेर जिले के नापासर गांव में एक फैक्ट्री पर छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान करीब डेढ़ लाख लीटर इंडस्ट्रियल ऑयल बरामद हुआ, जबकि पलंग के नीचे रखे एक बॉक्स से 15 लाख रुपये नकद भी मिले। सूत्रों के मुताबिक, मंत्री मीणा को नापासर में नकली बायोडीजल के भंडारण की सूचना मिली थी। इस पर उन्होंने संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा को टीम भेजने के निर्देश दिए और खुद भी मौके पर पहुंचकर फैक्ट्री का निरीक्षण किया।

लुधियाना और दिल्ली भेजे जाते थे कंटेनर

फैक्ट्री परिसर में बड़े-बड़े कंटेनरों में तेल भरा मिला। जांच में खुलासा हुआ कि यह केमिकल सूरत से लुधियाना और दिल्ली तक भेजा जाता था। इसके लिए बाकायदा ई-वे बिल तैयार किए गए थे। टीम को मौके से कई ई-वे बिल बरामद हुए, जिनमें सूरत और अहमदाबाद से उत्तर भारत के विभिन्न शहरों के नाम दर्ज थे।

दावा- बीकानेर में ऐसी कई फैक्ट्रियां चल रही’

फैक्ट्री के संचालक केशव विजय ने सफाई देते हुए कहा कि यहां तैयार किया जाने वाला केमिकल औद्योगिक उपयोग के लिए है, जिसका इस्तेमाल भुजिया फैक्ट्रियों में किया जाता है। उनका कहना है कि बीकानेर में इस तरह का इंडस्ट्रियल ऑयल बनाने वाली कई अन्य फैक्ट्रियां भी चल रही हैं।

यह भी पढ़ेंः- Bihar Election 2025: पहले चरण की वोटिंग शुरू, CM भजनलाल शर्मा बोले— लोकतंत्र के पर्व में बढ़-चढ़कर करें भागीदारी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles