23.2 C
Jaipur
Thursday, November 6, 2025

पहली बार भजनलाल और वसुंधरा का एक साथ रोड शो, राजे बोलीं- विधायक भी आपका होगा, एमपी भी और सरकार…

Newsपहली बार भजनलाल और वसुंधरा का एक साथ रोड शो, राजे बोलीं- विधायक भी आपका होगा, एमपी भी और सरकार...

बारां। अंता विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को मतदान होना है, और उससे पहले यहां चुनावी जंग चरम पर पहुंच गई है। बीजेपी ने गुरुवार (6 नवंबर) को बड़ा सियासी दांव चलते हुए सीएम भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को एक मंच पर उतारा। दोनों नेताओं ने एक ही रथ पर सवार होकर बीजेपी प्रत्याशी मोरपाल सुमन के समर्थन में रोड शो किया।

वसुंधरा और भजनलाल एक साथ मंच पर

अंता में गुरुवार को माहौल पूरी तरह भगवामय नजर आया। सीएम भजनलाल शर्मा और वसुंधरा राजे एक साथ रोड शो में शामिल हुए तो कार्यकर्ताओं में जोश देखने लायक था। दोनों नेताओं ने लोगों से बीजेपी प्रत्याशी मोरपाल सुमन को भारी मतों से जिताने की अपील की।

Image

अब आपकी समस्याएं मोरपाल सुमन ही सुनेंगे

अपने संबोधन में वसुंधरा राजे ने कहा,“अब लोगों को यह सोचना नहीं पड़ेगा कि अपनी बात कहां रखें। विधायक भी आपका होगा, एमपी भी आपका है और सरकार भी आपकी है। अब आपको अपनी सभी समस्याएं लेकर मोरपाल सुमन के पास ही आना है।”

Image

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार सभी समाजों के साथ मिलकर काम कर रही है, किसी एक वर्ग के लिए नहीं। उन्होंने विशेष रूप से बैरवा समाज का उल्लेख करते हुए कहा कि डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने भी अंता पहुंचकर समाज को एकजुट करने का काम किया है।

कांग्रेस पर पलटवार

वसुंधरा राजे का यह रोड शो उस समय हुआ जब एक दिन पहले कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अंता में प्रचार कर बीजेपी पर आंतरिक कलह का आरोप लगाया था। वसुंधरा ने बिना नाम लिए कहा कि बीजेपी पूरी तरह एकजुट है और कार्यकर्ता सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

Image

सीएम भजनलाल शर्मा ने भी की अपील

वहीं सीएम भजनलाल शर्मा ने भी इस दौरान अपने संबोधन में वसुंधरा राजे के बयानों का समर्थन किया और कहा कि वसुंधरा राजे जो भी बोल रहीं है, वह सभी काम होगा।

11 नवंबर को होगा मतदान

अंता सीट पर अब मुकाबला दिलचस्प हो गया है। एक ओर कांग्रेस पूरी ताकत झोंक रही है, वहीं बीजेपी ने राज्य के शीर्ष नेतृत्व को मैदान में उतारकर चुनावी समीकरणों को नया मोड़ दे दिया है।

यह भी पढ़ें: स्कूल एजुकेशन का Future अब AI! आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की एंट्री से स्कूल के सिलेबस में बड़ा बदलाव हो सकता है

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles