23.2 C
Jaipur
Thursday, November 6, 2025

राजस्थान में प्यार, धोखा और जिद का हाई वोल्टेज ड्रामा, ब्वॉयफ्रेंड की शादी में दुल्हन बनकर पहुंची प्रेमिका; मचा हड़कंप

Newsराजस्थान में प्यार, धोखा और जिद का हाई वोल्टेज ड्रामा, ब्वॉयफ्रेंड की शादी में दुल्हन बनकर पहुंची प्रेमिका; मचा हड़कंप

श्रीगंगानगर। प्यार, धोखा और जिद तीनों का संगम देखने को मिला राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के गोविंदपुरा गांव में, जहां शादी के माहौल में अचानक एक प्रेमिका दुल्हन के जोड़े में पहुंच गई। घर में मेहंदी की रस्म चल रही थी, रिश्तेदार नाच-गा रहे थे, लेकिन तभी यह नज़ारा सबको हैरान कर गया। युवती ने आते ही दावा किया कि “जिसकी शादी हो रही है, वो मेरा प्रेमी है और उसने मुझसे शादी का वादा किया था।”

‘उसने मुझसे शादी का वादा किया था’ 

युवती घर में घुसते ही सीधे दूल्हे बने युवक पर बरस पड़ी। उसने कहा कि लड़के ने भोपाल में पढ़ाई के दौरान उससे शादी का वादा किया, लेकिन अब किसी और से शादी रचा रहा है। उसके इस दावे के बाद पूरे घर में हड़कंप मच गया और माहौल तनावपूर्ण हो गया।

भोपाल से श्रीगंगानगर तक 1000 किमी का सफर

जानकारी के अनुसार, युवक की मुलाकात युवती से भोपाल में पढ़ाई के दौरान हुई थी। वहीं दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं और प्रेम संबंध बने। बाद में युवक पंजाब में सरकारी नौकरी पर चला गया और धीरे-धीरे संपर्क कम कर दिया।
जब युवती को सोशल मीडिया से पता चला कि उसका प्रेमी श्रीगंगानगर में किसी और से शादी करने वाला है, तो वह लगभग 1000 किलोमीटर का सफर तय करके सीधे उसकी शादी में पहुंच गई।

शादी के जोड़े में पहुंची प्रेमिका

शादी का माहौल देख पहले तो लोगों ने युवती को बारात पक्ष की कोई रिश्तेदार समझा, लेकिन जब उसने खुद को प्रेमी की प्रेमिका बताया तो सभी के होश उड़ गए। देखते ही देखते पूरे गांव में खबर फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। कई लोगों ने युवती को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह शादी की जिद पर अड़ी रही।

भोपाल पुलिस और परिजन पहुंचे

मामला बिगड़ता देख परिवार ने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी सीआई सुभाष ढिल जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की। लेकिन युवती ने पुलिस के सामने भी कहा कि उसे धोखा दिया गया है।
जांच में पता चला कि युवती भोपाल की रहने वाली है और उसके परिजनों ने वहां गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
बाद में भोपाल पुलिस और परिजन श्रीगंगानगर पहुंचे और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे अपने साथ ले गए।

“युवक की शादी 3-4 दिन में होने वाली है”

थाना प्रभारी सुभाष ढिल ने बताया कि युवक सरकारी विभाग में कार्यरत है और उसकी शादी 8 नवंबर को तय थी।
उन्होंने कहा, “युवक और युवती की जान-पहचान भोपाल में पढ़ाई के दौरान हुई थी। युवती की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है।”

यह भी पढ़ें: अंता उपचुनाव में नारी शक्ति का बोलबाला, महिला नेताओं ने संभाली कमान; मिलेगी सत्ता या हो जायेगा बड़ा खेल!

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles