13.6 C
Jaipur
Monday, December 1, 2025

Miss Universe India 2025: राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा ने जीता ताज, अब थाईलैंड में 130 देशों से लेंगी टक्कर

NewsMiss Universe India 2025: राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा ने जीता ताज, अब थाईलैंड में 130 देशों से लेंगी टक्कर

अपनी सुंदरता, आत्मविश्वास और बुद्धिमत्ता के बल पर राजस्थान की बेटी मनिका विश्वकर्मा ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज अपने नाम किया है। श्रीगंगानगर जैसे छोटे से कस्बे से निकलकर मनिका ने देशभर में अपनी अलग पहचान बनाई है। तीन महीने पहले रेगिस्तान की धरती से उठी इस प्रतिभाशाली युवती ने राष्ट्रीय मंच पर अपनी चमक बिखेरी थी, और अब वह 21 नवंबर को थाईलैंड में होने वाले मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस वैश्विक मंच पर मनिका 130 देशों की प्रतिभागियों के साथ मुकाबला करेंगी और भारत का गौरव बढ़ाने की उम्मीद जगाएंगी।

ऐश्वर्या नहीं इनसे मिला मनिका को कॉन्फिडेंस

राजस्थानी छोरी मनिका विश्वकर्मा की सुंदरता में सादगी और आत्मविश्वास की अनोखी झलक देखने को मिलती है, जो उनके मंच प्रदर्शन में स्पष्ट दिखाई देती है। मनिका का यह आत्मविश्वास उनकी प्रेरणा स्रोत से जुड़ा है। जहां अधिकतर प्रतिभागी ऐश्वर्या राय बच्चन जैसी पूर्व विश्व सुंदरी को अपना आदर्श मानती हैं, वहीं मनिका ने बॉलीवुड अभिनेत्री और भारत की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को अपना रोल मॉडल बताया है। सुष्मिता सेन की व्यक्तित्व की गरिमा, स्वतंत्र सोच और समाज के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण ने मनिका को गहराई से प्रभावित किया है, और यही दृष्टिकोण उन्हें बाकी प्रतिभागियों से अलग पहचान दिलाता है।

Sushmita Sen

‘जो बोलती हैं, उसे करके दिखाती हैं’

एक साक्षात्कार के दौरान मनिका विश्वकर्मा ने बताया कि उनके जीवन में दो सबसे बड़ी प्रेरणाएं उनकी मां और सुष्मिता सेन हैं। सुष्मिता सेन की प्रशंसा करते हुए मनिका ने कहा कि वह ऐसी शख्सियत हैं जो केवल बातें नहीं करतीं, बल्कि अपने हर विचार को कर्म के माध्यम से सिद्ध करती हैं। मिस यूनिवर्स बनने से लेकर अपने जीवन के हर चरण में सुष्मिता सेन ने दृढ़ता, आत्मविश्वास और संवेदनशीलता का परिचय दिया है। मनिका का कहना है कि सुष्मिता सेन का यही बेबाक और प्रेरणादायी व्यक्तित्व उन्हें प्रभावित करता है और जीवन में केवल ग्लैमर नहीं, बल्कि कर्म, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की शक्ति देता है।

थाईलैंड में भारत की मजबूत दावेदारी

राजस्थान के श्रीगंगानगर की रहने वाली मनिका विश्वकर्मा वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र में स्नातक की अंतिम वर्ष की छात्रा हैं। वह आगामी नवंबर में थाईलैंड में आयोजित होने वाली 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। मनिका न केवल एक प्रशिक्षित शास्त्रीय नृत्यांगना और चित्रकार हैं, बल्कि उन्होंने कॉलेज के दिनों में एनसीसी को भी अपनाया और भारतीय वायुसेना की इकाई में अपनी सेवाएं दीं। आज मनिका अपने आत्मविश्वास, सशक्त व्यक्तित्व और सामाजिक जागरूकता के साथ अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की नई, प्रेरणादायी और सशक्त पहचान प्रस्तुत करने को तैयार हैं।

यह भी पढ़ें:- 150 साल बाद राष्ट्रगीत की गूंज! जयपुर के SMS स्टेडियम में एक साथ उठेगा 50 हजार गलों से “वंदे मातरम्” का स्वर

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles