Jaipur News : राजस्थान एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) ने बागीदौरा के कांग्रेस विधायक जयकृष्ण पटेल के निजी सहायक रोहिताश मीणा उर्फ रोहित को हिरासत में ले लिया है। यह वही रोहिताश मीणा है, जो विधायक के ट्रैप केस के बाद से फरार चल रहा था। सूत्रों के मुताबिक, एसीबी टीम ने उसे जयपुर से गिरफ्तार कर मुख्यालय लाया है, जहां उससे गहन पूछताछ की जा रही है।
4 मई के ट्रैप केस से जुड़ा है मामला
4 मई को एसीबी ने बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल को ट्रैप किया था। इस कार्रवाई के दौरान एसीबी ने एक प्लॉट से बड़ी नकद राशि बरामद की थी। जांच में सामने आया कि बरामद रकम का संबंध विधायक पटेल और उनके पीए रोहिताश मीणा से था। ट्रैप कार्रवाई के बाद से ही रोहिताश मीणा फरार चल रहा था। एसीबी की कई टीमों ने उसकी तलाश की, लेकिन महीनों तक उसका कोई सुराग नहीं मिला।
अब मुख्यालय में पूछताछ शुरू
एसीबी अधिकारियों के अनुसार, अब रोहिताश मीणा से रकम के लेन-देन और उसकी भूमिका को लेकर पूछताछ की जा रही है। ब्यूरो यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि फरारी के दौरान वह कहां-कहां छिपा रहा और किन लोगों की मदद से वह गिरफ्तारी से बचता रहा।
जांच में खुल सकते हैं नए राज
एसीबी के पास पहले से ही इस केस से जुड़ी कई अहम जानकारियां मौजूद हैं, लेकिन रोहिताश की गिरफ्तारी से पूरे घोटाले की नई कड़ियां खुलने की उम्मीद जताई जा रही है।
विधायक को अगस्त में मिली थी जमानत
इस मामले में बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल को अगस्त में राजस्थान हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी। हालांकि, एसीबी अभी भी मामले से जुड़े सबूत, नेटवर्क और मनी ट्रेल की जांच में जुटी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि रोहिताश मीणा की गिरफ्तारी जांच के लिए एक अहम मोड़ साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ें: स्कूल एजुकेशन का Future अब AI! आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की एंट्री से स्कूल के सिलेबस में बड़ा बदलाव हो सकता है


