10.6 C
Jaipur
Tuesday, January 13, 2026

Rajasthan News: शाहाबाद में स्कूल की दीवार पर डेढ़ घंटे तक बैठा रहा पैंथर, 250 बच्चों की थमी सांसें, मौके पर मचा अफरातफरी का माहौल

NewsRajasthan News: शाहाबाद में स्कूल की दीवार पर डेढ़ घंटे तक बैठा रहा पैंथर, 250 बच्चों की थमी सांसें, मौके पर मचा अफरातफरी का माहौल

राजस्थान के हाड़ौती क्षेत्र के शाहाबाद कस्बे में गुरुवार सुबह उस समय दहशत फैल गई जब एक पैंथर आबादी क्षेत्र में पहुंच गया। बताया जा रहा है कि यह पैंथर जंगल से भटककर शिकार की तलाश में कस्बे की ओर आ गया। सुबह करीब साढ़े आठ बजे स्थानीय लोगों ने उसे राजकीय स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल की दीवार पर बैठे देखा। उस वक्त स्कूल परिसर में करीब 250 छात्र और शिक्षक मौजूद थे। पैंथर को दीवार पर देख लोगों में हड़कंप मच गया और कुछ देर के लिए पूरा माहौल दहशत से भर गया।

धूप सेंकता रहा पैंथर, बच्चों में डर का माहौल

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पैंथर करीब डेढ़ घंटे तक स्कूल की दीवार पर बैठा धूप सेंकता रहा। इस दौरान लोगों ने एहतियात बरतते हुए उसे परेशान करने या भगाने की कोशिश नहीं की, ताकि कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो। स्कूल प्रशासन ने तत्काल सतर्कता दिखाते हुए छात्रों को सुरक्षित कक्षों में भेजा और अभिभावकों को सूचना दी। घटना की खबर फैलते ही कई अभिभावकों ने एहतियातन अपने बच्चों को स्कूल न भेजने का निर्णय लिया।

सात जनों की जान लेने वाले आदमखोर पैंथर का डर आज भी जेहन में ताजा | Patrika  News | हिन्दी न्यूज

प्रबंधन ने की छुट्टी, पहले भी दिख चुका है पैंथर

स्कूल के प्रिंसिपल रोहित नामा और जितेश वर्मा ने बताया कि पैंथर के दिखने से छात्रों में दहशत का माहौल बन गया था। एहतियात के तौर पर सभी बच्चों को सुरक्षित घर भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि शाहाबाद क्षेत्र में पैंथर के आने की यह पहली घटना नहीं है — इससे पहले भी तीन बार वन्यजीव के दिखने के मामले सामने आ चुके हैं। इस बार भी स्थिति की जानकारी तुरंत वन विभाग को दी गई है ताकि पैंथर को बिना किसी नुकसान के सुरक्षित रूप से जंगल में वापस भेजा जा सके।

यह भी पढ़ें:- Rajasthan Tragedy: रूस में MBBS की पढ़ाई कर रहे अलवर के छात्र अजीत चौधरी की मौत से गांव में पसरा मातम, 19 दिन से था लापता, अब शव को भारत लाने की प्रक्रिया तेज

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles