17.6 C
Jaipur
Sunday, November 30, 2025

Rajasthan Politics: मेरा सांसद बनना एक राजनीतिक दुर्घटना थी? बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत का बड़ा बयान

NewsRajasthan Politics: मेरा सांसद बनना एक राजनीतिक दुर्घटना थी? बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत का बड़ा बयान

बांसवाड़ा जिले के अरथूना ब्लॉक में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के सांसद राजकुमार रोत ने अपने सांसद बनने की कहानी साझा की। उन्होंने कहा कि उनका सांसद बनना जनता के भरोसे और कुछ हद तक एक “राजनीतिक दुर्घटना” का परिणाम है।

जनता के भरोसे और मांग पर लड़ा चुनाव

सांसद राजकुमार रोत ने बताया कि वह पहले चौरासी विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों से ऊब चुकी थी और उन्हें अब पारंपरिक राजनीति पर भरोसा नहीं रहा। ऐसे माहौल में जनता ने भारत आदिवासी पार्टी से आग्रह किया कि वे उन्हें लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाएं। जब लोगों ने मुझसे आग्रह किया और भरोसा जताया, तो मैंने जनता की भावना का सम्मान करते हुए सांसद चुनाव लड़ने का फैसला किया।

Image

 कांग्रेस-भाजपा की उठापटक का मिला फायदा

सांसद रोत ने यह भी कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों के बीच लगातार नेताओं की अदला-बदली और अंदरूनी खींचतान चल रही थी। “कांग्रेस के नेता बीजेपी में जा रहे थे और बीजेपी के नेता कांग्रेस में। इस राजनीतिक उठा-पटक ने जनता का भरोसा दोनों पार्टियों से हटा दिया। इसका सीधा लाभ भारत आदिवासी पार्टी को समर्थन के रूप में मिला, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें यह सांसद का चुनाव लड़ना पड़ा और जीत हासिल हुई.

राजनीतिक दुर्घटना’ बन गई जीत की वजह

राजकुमार रोत ने कहा कि उनका सांसद बनना किसी राजनीतिक योजना का नहीं, बल्कि एक ‘दुर्घटना’  थी।

यह भी पढ़ें: गरीब परिवार के बच्चे के लिए बेहतर शिक्षा का सपना कैसे पूरा होगा? स्कूल फीस का यह अंतर चौंकाने वाला

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles