India Post Launches Dhai Akhar Competition: मोबाइल और सोशल मीडिया के दौर में जब लोगों के बीच भावनाओं की अभिव्यक्ति घटती जा रही है, ऐसे समय में भारतीय डाक विभाग ने एक बार फिर चिट्ठी लिखने की परंपरा को जीवंत करने की पहल की है। विभाग ने ‘ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता’ की शुरुआत की है, जिसमें प्रतिभागी 50 हजार रुपये तक का इनाम जीत सकते हैं।
‘एक पत्र रोल मॉडल के नाम’
इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का विषय रखा गया है। ‘एक पत्र रोल मॉडल के नाम’। प्रतिभागियों को अपने आदर्श या प्रेरणास्रोत व्यक्ति को संबोधित करते हुए एक भावनात्मक पत्र लिखना होगा। पत्र हाथ से लिखा होना अनिवार्य है; टाइप या प्रिंटेड पत्र मान्य नहीं होंगे। यह पहल न केवल लेखन को प्रोत्साहित करती है, बल्कि भावनाओं को कागज पर उकेरने का अवसर भी देती है।
दो श्रेणियों में होगी प्रतियोगिता
- 18 वर्ष तक के विद्यार्थी
- 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक
पत्र हिंदी, अंग्रेजी या किसी भी स्थानीय भाषा में लिखा जा सकता है। हिंदी या स्थानीय भाषा में अधिकतम 1000 शब्द अंग्रेजी में अधिकतम 500 शब्द की सीमा रखी गई है।
राजस्थान के प्रतिभागियों के लिए पता
राजस्थान के प्रतियोगियों को अपना पत्र इस पते पर भेजना होगा। मुख्य डाक महा प्रबंधक, राजस्थान परिमंडल, जयपुर – 302007
अंतिम तिथि
पत्र में नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और संस्थान का नाम स्पष्ट रूप से लिखना आवश्यक है। नाम पत्र भेजने की अंतिम तिथि 8 दिसंबर 2025 रखी गई है।
50 हजार तक का पुरस्कार
- प्रथम पुरस्कार – ₹50,000
- द्वितीय पुरस्कार – ₹25,000
- तृतीय पुरस्कार – ₹10,000
राज्य स्तर पर इनाम
- प्रथम पुरस्कार – ₹25,000
- द्वितीय पुरस्कार – ₹10,000
- तृतीय पुरस्कार – ₹5,000
यह भी पढ़ें: गरीब परिवार के बच्चे के लिए बेहतर शिक्षा का सपना कैसे पूरा होगा? स्कूल फीस का यह अंतर चौंकाने वाला


