राजस्थान के भरतपुर जिले में उच्चैन उपखंड अधिकारी (एसडीएम) के खिलाफ विवाद अब चरम पर पहुंच गया है। शुक्रवार को वंदे मातरम कार्यक्रम के दौरान माहौल तब तनावपूर्ण हो गया जब प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार रावत का भाजपा कार्यकर्ताओं ने घेराव कर दिया। कार्यकर्ता एसडीएम को एपीओ (Awaiting Posting Order) करने की मांग पर अड़े रहे।
मंत्री कार्यक्रम में पहुंचे, कार्यकर्ताओं ने किया घेराव
सूत्रों के मुताबिक, जैसे ही मंत्री वंदे भारत कार्यक्रम में पहुंचे, भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी और एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि प्रशासनिक अधिकारियों को हस्तक्षेप करना पड़ा और सुरक्षा घेरे में मंत्री को कार्यक्रम स्थल से बाहर निकाला गया।
विधायक जगत सिंह ने सीएम को लिखा पत्र
क्षेत्रीय विधायक जगत सिंह ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि एसडीएम आमजन के साथ अपमानजनक व्यवहार करती हैं और जनसुनवाई में अनदेखी करती हैं, जिससे लोगों में भारी असंतोष है।
रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की शिकायत
विधायक का कहना है कि 5 नवंबर को फतेहपुर (उच्चैन) गांव में रात्रि चौपाल के दौरान एसडीएम ग्रामीणों की शिकायत सुने बिना ही वहां से चली गईं। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने यह भी बताया कि एसडीएम ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर एससी/एसटी एक्ट और सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज करवाया है, जिससे स्थिति और भड़क गई।
अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग
भाजपा कार्यकर्ताओं और विधायक ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि संबंधित अधिकारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए और उन्हें अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए। उनका कहना है कि ऐसा कदम उठाने से क्षेत्र की प्रशासनिक व्यवस्था सामान्य हो सकेगी।

