13.6 C
Jaipur
Monday, December 1, 2025

Rajasthan: “मुझे स्कूल नहीं जाना… मुझे मत भेजो” — अमायरा की मासूम आवाज़ ने तोड़ा सबका दिल, सामने आई दर्दभरी ऑडियो रिकॉर्डिंग

NewsRajasthan: “मुझे स्कूल नहीं जाना… मुझे मत भेजो” — अमायरा की मासूम आवाज़ ने तोड़ा सबका दिल, सामने आई दर्दभरी ऑडियो रिकॉर्डिंग

जयपुर के नीरजा मोदी प्राइवेट स्कूल में 9 वर्षीय छात्रा अमायरा की दर्दनाक मौत ने विद्यालय प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना के बाद सामने आई एक पुरानी ऑडियो रिकॉर्डिंग ने मामले को और संवेदनशील बना दिया है। इस रिकॉर्डिंग में अमायरा अपनी मां शिवानी से रोते हुए कह रही है — मुझे स्कूल नहीं जाना, मुझे मत भेजो। बताया गया कि शिवानी ने यह ऑडियो अपनी बेटी की क्लास टीचर को वॉट्सऐप पर भेजी थी, ताकि स्कूल को स्थिति की जानकारी हो सके। हालांकि, इस संदेश पर टीचर की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई। यह बातचीत करीब एक वर्ष पुरानी है, लेकिन आज भी वह चैट अमायरा की मां के फोन में सुरक्षित है, जो इस त्रासदी से पहले की भावनात्मक चेतावनी के रूप में सामने आई है।

Rajasthan: "मुझे स्कूल नहीं जाना है, मुझे मत भेजो", मां के सामने रो पड़ी थी अमायरा, ऑडियो रिकॉर्डिंग आई सामने

1 साल से लगातार माता-पिता कर रहे थे शिकायत

पिछले एक वर्ष से जयपुर के प्रतिष्ठित नीरजा मोदी स्कूल में पढ़ने वाली 9 वर्षीय छात्रा अमायरा के माता-पिता बार-बार स्कूल प्रशासन और शिक्षकों को यह बताने की कोशिश कर रहे थे कि कुछ छात्रा को चिढ़ाते हैं, उसका मज़ाक उड़ाते हैं और उस पर ताने कसते हैं। परिजनों का आरोप है कि इन शिकायतों के बावजूद स्कूल प्रबंधन ने मामले को कभी गंभीरता से नहीं लिया। अमायरा की मां शिवानी का कहना है, मैंने कई बार क्लास टीचर और क्लास कोऑर्डिनेटर दोनों से बात की, लेकिन उन्होंने या तो बात टाल दी या फिर उसे नज़रअंदाज़ कर दिया।

जब माता-पिता के सामने बेटी को किया गया परेशान

अमायरा के पिता विजय मीणा ने बताया कि एक अभिभावक-शिक्षक बैठक के दौरान कुछ छात्रों ने अमायरा और एक अन्य बच्चे की ओर इशारा करते हुए हंसी उड़ाई। इस पर अमायरा झेंप गई और शर्म से अपने पिता के पीछे छिप गई। विजय मीणा के अनुसार, उन्होंने उसी समय शिक्षक का ध्यान इस व्यवहार की ओर दिलाया और मामले को गंभीरता से लेने की अपील की।

अमायरा के पिता के अनुसार, जब उन्होंने इस मामले पर शिक्षक से चर्चा की, तो जवाब मिला कि “यह एक सह-शिक्षा वाला विद्यालय है, इसलिए अमायरा को सभी सहपाठियों, यहां तक कि लड़कों से भी सहज होकर बातचीत करना सीखना चाहिए।” इस पर पिता ने स्पष्ट कहा कि अपनी बेटी की सहजता और पसंद का सम्मान किया जाना चाहिए — यह उसका व्यक्तिगत निर्णय है कि वह किससे बात करे और किससे नहीं।

सवाल- सीसीटीवी में ऑडियो रिकॉर्डिंग क्यों नहीं

घटना से पहले के सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिखाई देता है कि अमायरा ने रेलिंग से छलांग लगाने से पहले दो बार अपनी शिक्षिका के पास जाकर कुछ कहने का प्रयास किया। हालांकि, सीबीएसई के निर्देशों के बावजूद उस फुटेज में ऑडियो रिकॉर्ड नहीं हुआ है, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो सका कि बच्ची शिक्षक से क्या कहना चाह रही थी।

माता-पिता के बयान होंगे दर्ज

जयपुर के डीसीपी राजर्षि राज वर्मा ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि मामले से जुड़ी हर जानकारी को रिकॉर्ड में लिया जा रहा है और तथ्यों का सत्यापन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बच्ची के माता-पिता गहरे सदमे में थे, इसलिए प्रारंभिक बातचीत संभव नहीं हो पाई। अब उनके सभी आरोपों और बिंदुओं की विस्तृत जांच की जाएगी। वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी रामनिवास शर्मा ने बताया कि माता-पिता की मानसिक स्थिति को देखते हुए अभी उनसे मुलाकात नहीं की गई है, लेकिन अगले दो-तीन दिनों में पुलिस की मौजूदगी में उनके बयान दर्ज किए जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः- Rajasthan Weather: अगले 15 दिन में ठंड करेगी दस्तक, सुबह-शाम छाएगा घना कोहरा, कई जिलों में पारा गिरेगा 5 डिग्री तक

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles