राजस्थान के प्रसिद्ध नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने प्रभु श्रीनाथजी और लाडलेलाल प्रभु के भोग आरती के दर्शन किए। इस दौरान हवेली परिसर में भक्तों का विशेष उत्साह देखने को मिला।
तिलकायत गोस्वामी परिवार से मिले अंबानी
दर्शन के बाद अंबानी ने तिलकायत गोस्वामी विशाल बावा से मुलाकात की। विशाल बावा ने उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया, पारंपरिक फेंटा बांधा, रजाई और ऊपरना ओढ़ाया तथा प्रसाद भेंट किया। मुलाकात के दौरान दोनों के बीच धर्म, अध्यात्म और पुष्टिमार्गीय परंपराओं पर विस्तृत चर्चा हुई। अंबानी ने श्रीनाथजी की सेवा भावना, राग-भोग और शृंगार परंपरा के आध्यात्मिक महत्व को गहराई से समझा।
श्रद्धालुओं के लिए ‘सेवा सदन’ का ऐलान
इस अवसर पर मुकेश अंबानी ने नाथद्वारा में एक यात्री एवं वरिष्ठ सेवा सदन बनाने की घोषणा की। इस सदन में 100 से अधिक कमरों की क्षमता होगी, जहां दूर-दराज से आने वाले वृद्ध वैष्णवों और श्रद्धालुओं को ठहरने की सुविधा मिलेगी।
- 24 घंटे चिकित्सा इकाई और नर्सिंग सुविधा
- फिजियोथैरेपी सेंटर
- सत्संग-प्रवचन सभागार
- सात्विक भोजनालय

