13.6 C
Jaipur
Monday, December 1, 2025

मुकेश अंबानी पहुंचे श्रीनाथजी के दर्शन करने, नाथद्वारा में 100 कमरों वाला वरिष्ठ सेवा सदन बनाने की घोषणा

Newsमुकेश अंबानी पहुंचे श्रीनाथजी के दर्शन करने, नाथद्वारा में 100 कमरों वाला वरिष्ठ सेवा सदन बनाने की घोषणा

राजस्थान के प्रसिद्ध नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने प्रभु श्रीनाथजी और लाडलेलाल प्रभु के भोग आरती के दर्शन किए। इस दौरान हवेली परिसर में भक्तों का विशेष उत्साह देखने को मिला।

Image

तिलकायत गोस्वामी परिवार से मिले अंबानी

दर्शन के बाद अंबानी ने तिलकायत गोस्वामी विशाल बावा से मुलाकात की। विशाल बावा ने उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया, पारंपरिक फेंटा बांधा, रजाई और ऊपरना ओढ़ाया तथा प्रसाद भेंट किया। मुलाकात के दौरान दोनों के बीच धर्म, अध्यात्म और पुष्टिमार्गीय परंपराओं पर विस्तृत चर्चा हुई। अंबानी ने श्रीनाथजी की सेवा भावना, राग-भोग और शृंगार परंपरा के आध्यात्मिक महत्व को गहराई से समझा।

Image

श्रद्धालुओं के लिए ‘सेवा सदन’ का ऐलान

इस अवसर पर मुकेश अंबानी ने नाथद्वारा में एक यात्री एवं वरिष्ठ सेवा सदन बनाने की घोषणा की। इस सदन में 100 से अधिक कमरों की क्षमता होगी, जहां दूर-दराज से आने वाले वृद्ध वैष्णवों और श्रद्धालुओं को ठहरने की सुविधा मिलेगी।

Image

  • 24 घंटे चिकित्सा इकाई और नर्सिंग सुविधा
  • फिजियोथैरेपी सेंटर
  • सत्संग-प्रवचन सभागार
  • सात्विक भोजनालय

 

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles