राजस्थान के चूरू जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। राजकीय भरतिया अस्पताल में एक महिला ने अपने नवजात पुत्र की जन्म के मात्र दो घंटे बाद ही गला दबाकर हत्या कर दी। यह घटना इतनी भयावह थी कि सुनने वाले स्तब्ध रह गए। बताया जा रहा है कि महिला ने वार्ड में ही शिशु की जान ले ली और पूरी रात उसके शव के पास लेटी रही। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद इस पूरे मामले का चौंकाने वाला खुलासा हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार, चूरू जिले के अजीतसर गांव निवासी 40 वर्षीय गुड्डी को 6 नवंबर की रात प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद उसकी बहन मैना देवी, बेटी सुभिता और भाई मनीराम उसे राजकीय भरतिया अस्पताल लेकर पहुंचे। देर रात गुड्डी ने सामान्य प्रसव के जरिए एक बेटे को जन्म दिया। बताया जाता है कि प्रसव के कुछ समय बाद ही वह मानसिक तनाव में आ गई और कहने लगी कि उसके पहले से चार बच्चे हैं, पति बीमार है, ऐसे में परिवार का खर्च उठाना अब उसके लिए संभव नहीं होगा।
गले पर दबाव के निशान
रात के सन्नाटे में जब वार्ड में मौजूद सभी लोग गहरी नींद में थे, तभी गुड्डी ने अपने नवजात बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। उसने एक हाथ से बच्चे का गला दबाया और दूसरे हाथ से उसकी सांसें रोक दीं, ताकि उसकी रोने की आवाज किसी को सुनाई न दे। सुबह जब उसकी बहन मैना वार्ड में पहुंची तो नवजात में कोई हलचल नहीं थी। बच्चे के गले पर दबाव के निशान स्पष्ट दिखाई दे रहे थे। डॉक्टरों ने जांच की तो उसे मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला राज, मां पर हत्या का केस दर्ज
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि नवजात की मृत्यु गला दबाने से हुई थी। रिपोर्ट के अनुसार यह दर्दनाक घटना रात दो से चार बजे के बीच घटी। मामले में प्रसूता की बड़ी बहन मैना देवी ने अपनी ही बहन गुड्डी के खिलाफ कोतवाली थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली थाना प्रभारी सुखराम चोटिया ने बताया कि गुड्डी का पति ताराचंद करीब दस वर्ष पहले ब्रेन हेमरेज के कारण विकलांग हो गया था। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय थी, जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान रहती थी। पुलिस अब हत्या के कारणों और आरोपी महिला की मानसिक स्थिति दोनों पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ेंः- मेरी उम्र 43 हो गई है, कृपया मेरी शादी करवा दी जाए” — पूर्व विधायक को लिखा गया अनोखा पत्र वायरल!


