16.6 C
Jaipur
Monday, December 1, 2025

Rajasthan: स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का चल रहा था अवैध धंधा, पकड़ी गई थाईलैंड की विदेशी युवतियां

NewsRajasthan: स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का चल रहा था अवैध धंधा, पकड़ी गई थाईलैंड की विदेशी युवतियां

Rajasthan Spa Raid: राजस्थान के जोधपुर में पुलिस ने स्पा सेंटर्स की आड़ में चल रही अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। रविवार देर रात हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने दो अलग-अलग स्पा सेंटर्स से 20 युवक-युवतियों को पकड़ा है। इनमें विदेशी महिलाएं भी शामिल हैं।

विदेशी महिलाएं भी मिलीं

एसीपी पश्चिम छवि शर्मा और सरदारपुरा थानाधिकारी जयकिशन सोनी की अगुवाई में पुलिस टीम ने हाइड अवे स्पा और वन मोर स्पा सेंटर पर संयुक्त कार्रवाई की। मौके से 18 युवतियों और दो संचालकों को हिरासत में लिया गया। पकड़ी गई महिलाओं में 10 थाईलैंड की, 6 टोंक की और 2 श्रीगंगानगर की बताई जा रही हैं।

पुराने आरोपी निकले संचालक

कार्रवाई में पुलिस ने संचालक अनिल माहेश्वरी (निवासी श्याम नगर, पाल रोड) और रवि माली (निवासी माता का थान) को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि अनिल माहेश्वरी का नाम पहले भी अनैतिक गतिविधियों के मामलों में सामने आ चुका है।

दस्तावेजों की जांच में जुटी पुलिस

विदेशी महिलाओं के पासपोर्ट और वीजा दस्तावेजों की जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इन महिलाओं को भारत कैसे लाया गया और स्पा सेंटरों तक कैसे पहुंचाया गया।

Rajasthan Spa Center

संचालक फरार

इस कार्रवाई के बाद जोधपुर शहर के अन्य स्पा सेंटर संचालकों में हड़कंप मच गया है। कई संचालक अपने सेंटर बंद कर फरार हो गए। पुलिस अब इन पर भी निगरानी रखे हुए है।

पुलिस का सख्त रुख

अधिकारियों ने कहा कि शहर में स्पा की आड़ में चल रही किसी भी अवैध गतिविधि को बख्शा नहीं जाएगा। सभी स्पा सेंटर्स के लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और गतिविधियों की दोबारा जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में अब अफसर राज! निकायों और पंचायतों में खत्म हुआ जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल, 11 हजार से ज्यादा पंचायतें अफसरों के हवाले

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles