13.6 C
Jaipur
Monday, December 1, 2025

खेलो इंडिया उद्घाटन से पहले आमेर महल में हाथी सवारी बंद, 1:30 बजे के बाद पूरी तरह नो एंट्री

Newsखेलो इंडिया उद्घाटन से पहले आमेर महल में हाथी सवारी बंद, 1:30 बजे के बाद पूरी तरह नो एंट्री

राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित विश्वविख्यात आमेर महल की पर्यटन व्यवस्था में बुधवार, 12 नवंबर 2025 को महत्वपूर्ण परिवर्तन किया गया है। महल की पहचान बन चुकी और देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण रही हाथी सवारी को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है।

यह निर्णय “खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स” के भव्य उद्घाटन समारोह को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जिसका आयोजन आज शाम आमेर महल परिसर में निर्धारित है। आयोजन के दौरान सुरक्षा और व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए पर्यटन विभाग ने यह अस्थायी व्यवस्था लागू की है।

हाथी सवारी में वैकल्पिक इंतजाम

पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन ने सुरक्षा एवं आयोजन संबंधी व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। इसके चलते आज हजारों पर्यटक आमेर महल से हाथी सवारी का आनंद नहीं ले सकेंगे।

हालांकि, पर्यटकों की सुविधा और अनुभव को ध्यान में रखते हुए विभाग ने हाथी गांव में वैकल्पिक व्यवस्था की है, जहां आगंतुक हाथियों के साथ समय बिता सकेंगे और पारंपरिक राजस्थानी संस्कृति का अनुभव कर पाएंगे।

हाथी गांव में वैकल्पिक व्यवस्था की गई है.

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles