राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित विश्वविख्यात आमेर महल की पर्यटन व्यवस्था में बुधवार, 12 नवंबर 2025 को महत्वपूर्ण परिवर्तन किया गया है। महल की पहचान बन चुकी और देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण रही हाथी सवारी को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है।
यह निर्णय “खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स” के भव्य उद्घाटन समारोह को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जिसका आयोजन आज शाम आमेर महल परिसर में निर्धारित है। आयोजन के दौरान सुरक्षा और व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए पर्यटन विभाग ने यह अस्थायी व्यवस्था लागू की है।
हाथी सवारी में वैकल्पिक इंतजाम
पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन ने सुरक्षा एवं आयोजन संबंधी व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। इसके चलते आज हजारों पर्यटक आमेर महल से हाथी सवारी का आनंद नहीं ले सकेंगे।
हालांकि, पर्यटकों की सुविधा और अनुभव को ध्यान में रखते हुए विभाग ने हाथी गांव में वैकल्पिक व्यवस्था की है, जहां आगंतुक हाथियों के साथ समय बिता सकेंगे और पारंपरिक राजस्थानी संस्कृति का अनुभव कर पाएंगे।

दोपहर 1:30 बजे के बाद ‘नो एंट्री’
हाथी सवारी स्थगित किए जाने के साथ ही आमेर महल के खुलने और बंद होने के समय में भी विशेष परिवर्तन किया गया है। प्रशासन के अनुसार, आज दोपहर 1:30 बजे के बाद आमेर महल पर्यटकों के लिए पूर्णतः बंद रहेगा।
यह निर्णय खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के उद्घाटन समारोह की सुरक्षा व्यवस्था और मंच की तैयारियों को सुचारू रूप से पूरा करने के उद्देश्य से लिया गया है। सामान्य दिनों में महल शाम 5 बजे तक खुला रहता है, किंतु आज इस नियम में अपवाद लागू रहेगा।
आज का लाइट एंड साउंड शो रद्द
महल बंद रहने के साथ ही, आज शाम आयोजित होने वाला प्रसिद्ध ‘लाइट एंड साउंड शो’ भी रद्द कर दिया गया है। पर्यटन से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि इन अस्थायी परिवर्तनों का सीधा प्रभाव आज के दिन पर्यटकों की आवाजाही और राजस्व पर पड़ेगा। हालांकि, प्रशासन का मानना है कि यह कदम सुरक्षा और आयोजन की गरिमा बनाए रखने के लिए आवश्यक है।
उद्घाटन में आमेर महल हुआ दुल्हन की तरह
आमेर महल में किए गए ये बदलाव किसी सामान्य दिनचर्या का हिस्सा नहीं, बल्कि देश के प्रतिष्ठित खेल आयोजन ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स’ के उद्घाटन समारोह के मद्देनज़र किए गए हैं।
इस अवसर पर ऐतिहासिक आमेर महल को आकर्षक रोशनी, रंग-बिरंगे फूलों और विशेष सजावट से भव्य रूप दिया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे परिसर को कड़े नियंत्रण क्षेत्र में बदल दिया गया है, ताकि कार्यक्रम निर्विघ्न संपन्न हो सके।
रातभर चली रिहर्सल और सुरक्षा
कार्यक्रम की सुचारु और सुरक्षित रूप से सफलता सुनिश्चित करने के लिए उद्घाटन सत्र की तैयारियां देर रात तक जारी रहीं। रिहर्सल में सुरक्षा एजेंसियों, आयोजन समिति और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी सक्रिय रूप से शामिल रहे।
सुरक्षा मानकों के तहत वीआईपी मूवमेंट और अतिथियों के आवागमन मार्गों को अंतिम रूप दिया गया है। माना जा रहा है कि समारोह में कई वरिष्ठ नेता और खेल जगत की प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी।
इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस और सुरक्षाबलों की भारी तैनाती की गई है, जबकि महल परिसर और उसके आसपास के प्रत्येक क्षेत्र में निगरानी कड़ी कर दी गई है।

