13.6 C
Jaipur
Monday, December 1, 2025

अंता उपचुनाव में कीचड़ के बीच बैठे नरेश मीणा… आखिर ऐसा क्या हुआ सांकली गांव में?

Newsअंता उपचुनाव में कीचड़ के बीच बैठे नरेश मीणा… आखिर ऐसा क्या हुआ सांकली गांव में?

Anta By-Election 2025: बारां। अंता विधानसभा उपचुनाव के दौरान मंगलवार को सांकली गांव सुर्खियों में रहा। गांव के लोगों ने खराब सड़कों और श्मशान मार्ग पर कीचड़ भरे हालात से नाराज होकर मतदान का बहिष्कार कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि बार-बार शिकायतों के बावजूद प्रशासन ने सड़क मरम्मत और श्मशान मार्ग सुधार की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया।

स्थिति को गंभीर होते देख निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा खुद ग्रामीणों के बीच पहुंचे और उनके साथ कीचड़ में बैठकर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि यह स्थिति सरकार की जनसमस्याओं के प्रति उदासीनता को दर्शाती है।

मीणा ने इस मौके पर समरावता कांड का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने जनता की मूलभूत सुविधाओं की ओर ध्यान नहीं दिया है। उन्होंने ग्रामीणों की परेशानियों को मौके पर देखा और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। प्रशासन और चुनाव विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को मतदान के लिए समझाने की कोशिश की, लेकिन किसी ने वोट नहीं डाला। केवल एक मतदाता ने मतदान किया।

इस दौरान नरेश मीणा ने ग्रामीणों से वादा किया कि अगर वे विधायक चुने जाते हैं, तो गांव की आंतरिक सड़कों और श्मशान तक जाने वाले रास्तों को पक्का करवाया जाएगा, ताकि भविष्य में किसी को ऐसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

यह भी पढ़ें: 13 महीने बाद रिटायर होना था…फिर अचानक ट्रांसफर क्यों? क्या भजनलाल सरकार से नाराज हैं IAS सुधांश पंत?

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles