जयपुर के प्रतिष्ठित नीरजा मोदी स्कूल में 9 वर्षीय छात्रा अमायरा की चौथी मंजिल से कूदकर हुई मौत का मामला अब गंभीर चर्चा का विषय बन गया है।
इस दर्दनाक घटना ने न केवल अभिभावकों बल्कि प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में भी चिंता पैदा कर दी है। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की, जबकि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्पष्ट किया कि स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी तय करने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डिप्टी CM का भावुक दौरा
मंगलवार को उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी मुरलीपुरा स्थित अमायरा के घर पहुंचीं, जहां उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली और संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि “ईश्वर अमायरा की आत्मा को शांति दें और परिवार को इस कठिन समय में साहस प्रदान करें।
सूत्रों के अनुसार, परिवार ने उपमुख्यमंत्री के समक्ष अपनी पीड़ा साझा करते हुए स्कूल प्रबंधन के व्यवहार पर गंभीर आपत्तियां जताईं। इस दौरान भावुक माहौल में दिया कुमारी ने परिजनों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार मामले की निष्पक्ष जांच कराएगी और न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।
मंत्री दिलावर का कड़ा संदेश: जांच होगी निष्पक्ष
इससे पूर्व, 2 नवंबर को स्कूली शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी अमायरा के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की थी। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद नीरजा मोदी स्कूल के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री ने यह भी सवाल उठाया कि क्या स्कूल प्रबंधन ने जांच के लिए पहुंचे शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ सहयोग नहीं किया था? उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि ऐसा पाया गया तो कार्रवाई उदाहरण बनेगी।
दिलावर ने यह भी निर्देश दिए कि स्कूल को मिली अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) और सीबीएसई (CBSE) संबद्धता की प्रक्रिया की गहन जांच की जाए। उन्होंने इस घटना को “एक प्रतिष्ठित निजी संस्थान में हुई अत्यंत चिंताजनक और अप्रत्याशित घटना” बताया।
स्कूल पर जांच में असहयोग के आरोप
इस प्रकरण का सबसे चिंताजनक पहलू यह रहा कि घटना के तुरंत बाद जांच के लिए पहुंची शिक्षा विभाग की टीम ने स्कूल प्रबंधन पर असहयोग का आरोप लगाया।
जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) राम निवास शर्मा के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम जब विद्यालय पहुंची, तो उन्हें परिसर के बाहर डेढ़ घंटे से अधिक इंतजार करना पड़ा। न तो प्रिंसिपल सामने आए, न ही किसी अधिकृत प्रतिनिधि ने जांच दल से संवाद किया।
मुख्य द्वार अंदर से बंद पाया गया और बार-बार दस्तक देने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इस रवैये को गंभीर मानते हुए विभाग ने विद्यालय की मान्यता रद्द करने तक की कार्रवाई पर विचार करने की बात कही है।
अमायरा की मौत पर जांच तेज़
पुलिस के अनुसार, शनिवार को मानसरोवर स्थित नीरजा मोदी स्कूल की चौथी मंजिल से नौ वर्षीय छात्रा अमायरा के कूदने की दर्दनाक घटना सामने आई, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
संयुक्त अभिभावक संघ के प्रवक्ता अभिषेक जैन का आरोप है कि अमायरा अपने एक शिक्षक के अनुचित व्यवहार से मानसिक रूप से आहत थी, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया।
जैन ने यह भी आरोप लगाया कि घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया। वहीं, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मामले की गहन जांच में जुटे हैं, ताकि अमायरा की मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।
यह भी पढ़ें:- टोंक कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने अन्नपूर्णा रसोई का दौरा कर भोजन की गुणवत्ता का खुद निरीक्षण किया


