Rajasthan Vishwakarma Yojana: राजस्थान सरकार ने युवाओं के लिए रोजगार और आत्मनिर्भरता का बड़ा रास्ता खोल दिया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विश्वकर्मा युवा उद्यमी योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत राज्य के 18 से 45 वर्ष तक के युवा अब खुद का बिजनेस या स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं।
बिजनेस शुरू करने वालों के लिए सुनहरा मौका
राज्य सरकार इस योजना के तहत युवाओं को 2 करोड़ रुपये तक का लोन दे रही है। खास बात यह है कि लोन पर सरकार 8 प्रतिशत तक ब्याज सब्सिडी भी देगी। यानी युवाओं को कम ब्याज पर बड़ा लोन मिल सकेगा।
कौन कर सकता है आवेदन
इस योजना के तहत कोई भी 18 से 45 वर्ष का युवा, जो नया बिजनेस शुरू करना चाहता है या अपने मौजूदा बिजनेस का विस्तार या आधुनिकीकरण करना चाहता है, आवेदन कर सकता है। आवेदन मान्यता प्राप्त बैंकों के माध्यम से किया जा सकेगा।
SC-ST और ग्रामीण युवाओं को अतिरिक्त लाभ
इस योजना में सामाजिक न्याय का भी विशेष ध्यान रखा गया है। महिलाओं, दिव्यांगों, SC-ST वर्ग के युवाओं को 1 करोड़ से 2 करोड़ के लोन पर 1% अतिरिक्त ब्याज छूट मिलेगी। ग्रामीण इलाकों के बुनकरों और कलाकारों को भी इस योजना में शामिल किया गया है।
सरकार देगी मार्जिन मनी की मदद
ब्याज सब्सिडी के अलावा सरकार मार्जिन मनी सहायता भी देगी। इसके तहत लोन राशि का 25 प्रतिशत या अधिकतम 5 लाख रुपये तक सरकार की ओर से सहायता दी जाएगी। यह राशि लोन जारी होने के बाद सीधे लाभार्थी के खाते में भेजी जाएगी।
बजट घोषणा से लागू योजना
इस योजना की घोषणा 2024-25 के बजट में की गई थी, जिसे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कुछ बदलावों के साथ 23 अगस्त 2024 को मंजूरी दी थी। सरकार का लक्ष्य है कि राज्य के युवा अब नौकरी खोजने वाले नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले बनें।
यह भी पढ़ें: दिल्ली गए पंत, अब किसकी होगी एंट्री? भजनलाल कैबिनेट में बड़े फेरबदल की सुगबुगाहट तेज!


