21.6 C
Jaipur
Tuesday, January 13, 2026

राजस्थान सरकार ने किसानों को राहत दी, अतिवृष्टि से प्रभावित 50 लाख किसानों को एक हजार करोड़ रुपये वितरित होंगे

Newsराजस्थान सरकार ने किसानों को राहत दी, अतिवृष्टि से प्रभावित 50 लाख किसानों को एक हजार करोड़ रुपये वितरित होंगे

राजस्थान के किसानों के लिए खुशखबरी है। मानसून में हुई अतिवृष्टि के कारण खरीफ की फसलें बुरी तरह खराब हो गई थीं, जिससे किसान भारी नुकसान में थे।

अब राज्य सरकार ने राहत की घोषणा की है और 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि मुआवजे के रूप में मंजूर की है। यह मदद प्रदेश के 31 जिलों के 50 लाख से अधिक प्रभावित किसानों में वितरित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने सभी जिला कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि किसानों को जल्द से जल्द यह राहत राशि पहुंचाई जाए।

राजस्थान के किसानों ने भजनलाल सरकार के फैसले से राहत की साँस ली है। इस साल राज्य में औसत से दोगुनी बारिश हुई थी, जिससे कई जगह अतिवृष्टि हुई और किसानों की फसलें खेतों में ही बर्बाद हो गईं।

फसल खराब होते देख किसानों की आंखों में आंसू थे और उनकी रोजी-रोटी खतरे में पड़ गई थी। किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की थी, और इस मुद्दे ने राजनीति में भी काफी चर्चा पैदा कर दी थी।

राजस्थान के 31 जिलों के 50 लाख किसानों को मिलेंगे 1 हजार करोड़ रुपये

हजारों गांव घोषित हुए अभावग्रस्त

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles