21.6 C
Jaipur
Monday, December 1, 2025

Rajasthan: BJP ने कराया सर्वे, मदन राठौड़ ने अंता उपचुनाव की पूरी तस्वीर CM भजनलाल के सामने रखी!

NewsRajasthan: BJP ने कराया सर्वे, मदन राठौड़ ने अंता उपचुनाव की पूरी तस्वीर CM भजनलाल के सामने रखी!

Rajasthan Anta By Election: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से उनके सरकारी निवास पर मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच अंता विधानसभा उपचुनाव के मतदान को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। राठौड़ ने मुख्यमंत्री को मतदान के बाद की ग्राउंड रिपोर्ट, बूथ-वाइज वोटिंग पैटर्न और मतदाताओं की प्रतिक्रिया की जानकारी दी।

सत्ता और संगठन में दिखा बेहतर तालमेल

राठौड़ ने बताया कि अंता उपचुनाव में सत्ता और संगठन के बीच शानदार तालमेल देखने को मिला। मंत्रियों, विधायकों और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर तक समन्वय बनाकर काम किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व और उनके माइक्रो मैनेजमेंट का प्रभाव पूरे चुनाव अभियान में स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। प्रशासनिक स्तर पर भी तालमेल बेहतरीन रहा, जिससे मतदान शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।

पंचायती राज उपचुनावों में जनता ने भजनलाल सरकार के विकास कार्यों पर लगाई  मोहर- मदन राठौड़ - people have approved the development work in panchayat  raj by elections madan-mobile

मुख्यमंत्री ने की कार्यकर्ताओं की सराहना

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेशाध्यक्ष से विस्तृत फीडबैक लेते हुए कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि भाजपा की यह जीत जनता के विश्वास और संगठन की मजबूती की जीत होगी।
सीएम ने कहा कि अंता उपचुनाव में जिस तरह से मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, वह राज्य सरकार के प्रति जनता के भरोसे का प्रतीक है।

यह भी पढ़ें: अंता उपचुनाव के बाद वसुंधरा राजे ने कहा ‘थैंक्यू’, अब 14 नवंबर को तय होगा भविष्य

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles