Dudu Police And Kamesh Roj: राजधानी जयपुर के ग्रामीण इलाके दूदू थाना क्षेत्र में बड़ा हंगामा हो गया। यहां थानेदार मुकेश कुमार और कांग्रेस के युवा नेता कमलेश रोज के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि बात हाथापाई और थाने के घेराव तक पहुंच गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें थानेदार कांग्रेसी नेता से कहते सुने जा सकते हैं — “तुम्हारी नेतागिरी भुला दूंगा, बहुतों की भुला दी है।”
रैली से लौटे थे नेता
दरअसल, कांग्रेसी नेता कमलेश रोज पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की रैली में शामिल होने के बाद दूदू क्षेत्र के बाला का जांव गांव पहुंचे थे। यहां एक निर्माणाधीन दो मंजिला मकान की छत गिरने से राहुल बैरवा नामक युवक की मौत हो गई थी और चार मजदूर घायल हो गए थे। कमलेश रोज पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे, तभी मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से उनकी तीखी नोकझोंक हो गई।
नेतागिरी भुला दूंगा…
वीडियो में दिख रहा है कि कमलेश रोज पुलिस से कह रहे हैं — “मैं पीड़ितों से मिलने आया हूं, क्या मुझ पर डंडा चलाओगे?” इस पर थानेदार मुकेश कुमार ने जवाब दिया — “तुमने हॉस्पिटल में भी माहौल बनाया, अब यहां अशांति फैला रहे हो… तुम्हारी नेतागिरी भुला दूंगा।” इसके बाद विवाद बढ़ गया और पुलिस ने कमलेश रोज को हिरासत में ले लिया।
थाने के बाहर जमा हुई भीड़
कमलेश रोज की गिरफ्तारी की खबर फैलते ही उनके समर्थक दूदू थाने के बाहर जुट गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। कुछ देर तक स्थिति तनावपूर्ण रही। बाद में पुलिस ने कांग्रेसी नेता को शाम तक छोड़ दिया।
दो मंजिला मकान की छत ढही
इस पूरे विवाद की पृष्ठभूमि एक दर्दनाक हादसे से जुड़ी है। बाला का जांव गांव में एक निर्माणाधीन मकान की छत गिर गई, जिसमें मकान मालिक राहुल बैरवा की मौके पर मौत हो गई। चार मजदूर मलबे में दब गए, जिन्हें 7 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाहर निकाला गया।
वीडियो वायरल, जांच शुरू
थानेदार और कांग्रेसी नेता की बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल मामले की पुलिस लाइन रिपोर्टिंग और विभागीय जांच की संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: SI भर्ती 2025: ओवरएज अभ्यर्थियों को बड़ा झटका, उम्र में छूट पर हाई कोर्ट की रोक

