Khatushyam Ji: खाटूश्यामजी कस्बे में बढ़ती अव्यवस्थाओं पर अब प्रशासन सख्त हो गया है। गुरुवार को मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय में ईओ प्रवीण कुमार और थानाधिकारी पवन कुमार चौबे की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में कस्बे की स्वच्छता, यातायात और अस्थायी व्यापारियों की व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
ई-रिक्शा और ठेले वालों पर सख्ती
बैठक में निर्णय लिया गया कि ई-रिक्शा चालकों का पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) अनिवार्य होगा। बिना अनुमति संचालित किसी भी वाहन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह वेंडिंग जोन के बाहर ठेले लगाने वालों को हटाकर केवल निर्धारित क्षेत्रों में व्यापार करने के निर्देश दिए गए।
अतिक्रमण के खिलाफ बनेगी विशेष टीम
ईओ प्रवीण कुमार ने बताया कि अस्थायी अतिक्रमण पर अब कड़ी कार्रवाई होगी। इसके लिए नगरपालिका की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा, जहां शिकायत मिलते ही टीम मौके पर पहुंचेगी। अतिक्रमण की निगरानी के लिए एक्स-सर्विसमैन की चार सदस्यीय टीम भी गठित की जाएगी।
मंदिर बंद होते ही बंद होंगी दुकानें
थानाधिकारी पवन कुमार चौबे ने सुझाव दिया कि रात में बाबा श्याम मंदिर के पट बंद होते ही दुकानों को भी निश्चित समय सीमा में बंद किया जाए ताकि किसी भी अवैध गतिविधि पर नियंत्रण रखा जा सके। इस प्रस्ताव पर व्यापार मंडल ने सहमति जताई और पुलिस प्रशासन को सहयोग का आश्वासन दिया।
भीड़ वाले दिनों में ट्रांसपोर्ट वाहनों पर रोक
बैठक में यह भी तय हुआ कि शनिवार, रविवार, एकादशी और द्वादशी के दिन मुख्य बाजार में ट्रांसपोर्ट गाड़ियों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
दुकान के बाहर लाइनिंग, ई-रिक्शा को QR कोड
नगरपालिका अब दुकानों के बाहर लाइनिंग करवाएगी, ताकि कोई दुकानदार सामान बाहर न रखे। इसके बावजूद नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई होगी। वहीं, ई-रिक्शा संचालन को निश्चित रूट पर सीमित किया जाएगा और हर वाहन को नंबरिंग व QR कोड दिया जाएगा ताकि उसकी निगरानी आसानी से की जा सके।
यह भी पढ़ें: राजस्थान के अंता उपचुनाव में 80.21% वोटिंग, पुरुष मतदाताओं की भागीदारी सबसे ज्यादा

