राजस्थान में नवंबर की शुरुआत से ही कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई है। उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी का असर अब राज्य के मौसम पर साफ दिख रहा है। कई जिलों में सुबह और रात के समय कोहरा छाने लगा है।
इसके साथ ही एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी राज्य के मौसम को प्रभावित कर रहा है। मौसम विभाग ने बताया कि 21 से 27 नवंबर के बीच दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है, जबकि बाकी राज्य में मौसम ज्यादातर शुष्क रहेगा।
फतेहपुर में पारा सबसे कम
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहा। ठंड और कोहरे की गतिविधियां बढ़ती नजर आईं। तापमान की बात करें तो सबसे ज्यादा गर्मी बाड़मेर में रही, जहां अधिकतम 33.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई।
वहीं, फतेहपुर (सीकर) सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस था। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार राज्य के अधिकांश इलाकों में न्यूनतम तापमान 7 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1-2 डिग्री कम है। इसका मतलब है कि ठंड ने समय से पहले ही राज्य में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।
राजस्थान के प्रमुख जिलों में तापमान
गुरुवार को राजस्थान के विभिन्न शहरों में न्यूनतम तापमान इस प्रकार दर्ज किया गया: अजमेर 11.8°C, भीलवाड़ा 12.4°C, अलवर 10.8°C, जयपुर 14.4°C, पिलानी 9.8°C, सीकर 9.4°C, कोटा 14.6°C, चित्तौड़गढ़ 12.2°C,
बाड़मेर 17.7°C, जैसलमेर 14.6°C, जोधपुर 12.7°C, बीकानेर 14.2°C, चूरू 9.7°C, श्री गंगानगर 11.5°C, नागौर 8.1°C, जालौर 11.5°C, सिरोही 8.4°C, करौली 10.0°C और दौसा 15.9°C रहा। इन आंकड़ों से साफ है कि राज्य के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में ठंड अधिक महसूस की जा रही है।
21-27 नवंबर में बारिश संभावित
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान में थोड़ी और गिरावट होने के चलते लोगों को सुबह-शाम ज्यादा ठंड का सामना करना पड़ सकता है।
विभाग ने 14 से 27 नवंबर तक का पूर्वानुमान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि 14 से 21 नवंबर तक राज्य का मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा। इसके बाद 21 से 27 नवंबर के बीच दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन बाकी अधिकांश इलाकों में मौसम सूखा ही बना रहेगा।


