श्रीगंगानगर शहर के पास लगती पंजाब सीमा अब पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही है। अक्सर पंजाब से आए अपराधी शहर में वारदात को अंजाम देकर वापस पंजाब भाग जाते हैं, जिससे पुलिस की मुश्किलें बढ़ रही हैं।
करीब एक हफ्ता पहले चैताली इन्क्लेव के पास एक फर्नीचर व्यापारी की आंखों में मिर्च डालकर लूट का मामला सामने आया। घटना को अंजाम देने के बाद फरार हुए दो बदमाशों को सदर पुलिस ने पंजाब में तलाश कर आखिरकार पकड़ लिया। दोनों अपराधियों को अब हिरासत में रखा गया है।
पकड़े गए दोनों बदमाश दोस्त हैं और पंजाब के श्रीमुक्तसर साहिब के रहने वाले हैं। घटना के तुरंत बाद ये पंजाब भाग गए थे। पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद इन्हें पंजाब के अमृतसर और लुधियाना से पकड़ लिया।
घटना 8 नवंबर की शाम की है, जब 30 वर्षीय फर्नीचर व्यापारी गुरसिमरन गोयल इंद्रा वाटिका के पास स्थित अपने मनन फर्नीचर शोरूम से इलेक्ट्रिक स्कूटी पर घर लौट रहे थे। तभी कुछ बदमाशों ने उनका पीछा कर 4 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले
इस घटना में घायल हुए व्यापारी को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया गया। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए शहर में नाकाबंदी की, लेकिन आरोपी मोबाइल बंद कर फरार हो गए।
इसके बाद पुलिस ने विशेष टीम बनाई और करीब 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की। फिर पंजाब के अमृतसर और लुधियाना में दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
बड़े खुलासे होने की संभावना
पकड़े गए दोनों बदमाश नशे के आदी हैं और अपनी लत पूरी करने के लिए ही लूट जैसी वारदातें करते थे। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और उम्मीद है कि इससे कई बड़े खुलासे सामने आएंगे।
इन आरोपियों को अभी पुलिस ने हिरासत में रखा है। जल्द ही उनकी शिनाख्त परेड करवाई जाएगी और वारदात में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।


