16.6 C
Jaipur
Monday, December 1, 2025

स्ट्रॉन्ग रूम का राज़—दो चाबियाँ, तीन सुरक्षा घेरों और 24 घंटे CCTV में कैसे रहती हैं EVM

Newsस्ट्रॉन्ग रूम का राज़—दो चाबियाँ, तीन सुरक्षा घेरों और 24 घंटे CCTV में कैसे रहती हैं EVM

नई दिल्ली: बिहार चुनाव परिणाम आज घोषित किए जाएंगे, और मतगणना के दिन सबसे ज्यादा चर्चा EVM की सुरक्षा को लेकर होती है। बहुत से लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि मतदान खत्म होने के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को कैसे सुरक्षित रखा जाता है और स्ट्रॉन्ग रूम की चाबी किसके पास रहती है।

आम धारणा यह है कि वोटिंग खत्म होते ही EVM सीधे स्ट्रॉन्ग रूम में बंद कर दी जाती हैं, लेकिन वास्तविक प्रक्रिया इससे कहीं अधिक विस्तृत और चरणबद्ध होती है। स्ट्रॉन्ग रूम तक पहुंचने से पहले मशीनों की कई स्तरों पर जांच, सीलिंग और सुरक्षा उपाय अपनाए जाते हैं, ताकि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और त्रुटिरहित बनी रहे।

वोटिंग बाद ईवीएम जांच प्रक्रिया

स्ट्रॉन्ग रूम वह सुरक्षित कक्ष होता है, जहां मतदान के बाद ईवीएम मशीनों को संरक्षित रखा जाता है। इसे आमतौर पर किसी सरकारी स्कूल या सुरक्षित प्रशासनिक परिसर में बनाया जाता है।

इस कक्ष में एक ही प्रवेश द्वार होता है और खिड़कियों को पूरी तरह सील कर दिया जाता है, ताकि अंदर-बाहर किसी प्रकार की आवाजाही संभव न हो। ईवीएम को यहां तक कड़ी सुरक्षा, निरंतर वीडियोग्राफी और राजनीतिक दलों के अधिकृत एजेंटों की मौजूदगी में पहुंचाया जाता है, जिससे पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और सुरक्षित बनी रहे।

स्ट्रॉन्ग रूम चाबी किसके पास

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles