16.6 C
Jaipur
Monday, December 1, 2025

राजस्थान में ठिठुरन का असर, फतेहपुर में पारा 5 डिग्री तक गिरा, सीकर-टोंक में शीतलहर का येलो अलर्ट

Newsराजस्थान में ठिठुरन का असर, फतेहपुर में पारा 5 डिग्री तक गिरा, सीकर-टोंक में शीतलहर का येलो अलर्ट

राजस्थान में शीतलहर का असर महसूस किया जा रहा है। सीकर और टोंक में अगले दो दिनों के लिए शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है, जबकि फतेहपुर में तापमान 5 डिग्री तक गिर गया है।

सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 33.4 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में आने वाले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने के साथ तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा।

विशेषज्ञों का कहना है कि यह ठंड उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार बर्फबारी के कारण मैदानी क्षेत्रों तक पहुंच रही ठंडी हवाओं का असर है।

महीने के अंत में बारिश

मौसम विभाग ने बताया है कि 21 से 27 नवंबर के बीच कुछ जगहों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। अगर बारिश होती है तो तापमान और नीचे गिर सकता है, जिससे शीतलहर का असर और बढ़ जाएगा।

Rajasthan Weather: राजस्थान में शीतलहर शुरू, अगले 2 दिन इन जिलों में अलर्ट; फतेहपुर में पारा 5 डिग्री पहुंचा

प्रदेशभर में ठंड और शुष्क मौसम

राजस्थान के विभिन्न जिलों में न्यूनतम तापमान इस प्रकार दर्ज किया गया: अजमेर 10.5, भीलवाड़ा 11.6, वनस्थली 8.3, अलवर 8.5, जयपुर 12.6, पिलानी 9.5, सीकर 6, कोटा 13.2, चित्तौड़गढ़ 11, बाड़मेर 15.7, जैसलमेर 13, जोधपुर 11.1, फलोदी 16, बीकानेर 13, चूरू 8.2, श्रीगंगानगर 10.6, नागौर 5.8, जालोर 10.1, अंता बारां 9.5, सिरोही 8, फतेहपुर 5, दौसा 6.9 और प्रतापगढ़ 13.2 डिग्री सेल्सियस रही।

यह भी पढ़ें:- जनजाति गौरव दिवस पर सीएम भजनलाल शर्मा की सौगातों की बरसात, कई योजनाओं का बड़ा ऐलान

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles