16.6 C
Jaipur
Monday, December 1, 2025

Rajasthan News: शादी नहीं हो रही थी, तो की तांत्रिक क्रिया! 15 दिन के बच्चे को 4 सालियों पैर से कुचलकर मार डाला

NewsRajasthan News: शादी नहीं हो रही थी, तो की तांत्रिक क्रिया! 15 दिन के बच्चे को 4 सालियों पैर से कुचलकर मार डाला

Jodhpur child murder case: राजस्थान के जोधपुर में अंधविश्वास ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। एयरफोर्स थाना क्षेत्र के नेहरू कॉलोनी इलाके में 16 दिन के मासूम बच्चे की उसकी ही चार मौसियों ने कथित तौर पर पैर से दबाकर हत्या कर दी। जिस ‘मौसी’ को मां जैसा दर्जा दिया जाता है, उसी रिश्ते ने हैवानियत की हदें पार कर दी।

अंधविश्वास में फंसकर ली मासूम की जान

मामले के अनुसार चारों मौसियों ने किसी तांत्रिक क्रिया के बहकावे में आकर यह वारदात की। बताया जा रहा है कि कई दिनों से वे अंधविश्वासी रीतिरिवाजों में पड़ चुकी थीं और इसी के चलते मासूम पर क्रूरता की गई।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दर्दनाक वीडियो

इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला मासूम को गोद में लिए मंत्रोच्चार करती दिख रही है, जबकि आसपास बैठी अन्य महिलाएं भी कुछ बोलते हुए ‘भेरू’ की अराधना जैसी गतिविधियों में शामिल दिखती हैं। स्थानीय मान्यता के अनुसार भेरू एक लोकदेवता माने जाते हैं।

सालियों की शादी नहीं हो रही थी

मृतक बच्चे के पिता ने आरोप लगाया कि उसकी सालियों की शादी नहीं हो रही थी और इसी अंधविश्वास के कारण उन्होंने उसके बेटे को पैर से कुचलकर मार डाला। पिता ने सरकार और पुलिस से मांग की है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

बलि की आशंका भी जताई

पिता ने यह भी संदेह जताया कि कहीं मासूम की बलि तो नहीं दी गई। उनका कहना है कि महिलाएं अब वीडियो का हवाला देकर खुद को बचाने की कोशिश कर रही हैं।

पुलिस जांच में जुटी

जोधपुर कीएयरपोर्ट थाना पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। हालांकि अधिकारी बोलने से बच रहे हैं, लेकिन परिजनों ने साफ कहा है कि वे तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक उनके मासूम बेटे के हत्यारों को कठोर सजा नहीं मिलती।

यह भी पढ़ें: दो रोड शो, दर्जनों मंत्री… फिर भी हार! अंता में BJP कैसे चूक गई? जानें इनसाइड स्टोरी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles