16.6 C
Jaipur
Wednesday, January 14, 2026

RAS Transfer List: राजस्थान में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 22 RAS अधिकारियों के तबादले; देखें पूरी लिस्ट

NewsRAS Transfer List: राजस्थान में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 22 RAS अधिकारियों के तबादले; देखें पूरी लिस्ट

Rajasthan RAS Transfer List 2025: राजस्थान में शनिवार को एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। राज्य सरकार के कार्मिक विभाग (डीओपी) ने देर शाम 22 राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) अधिकारियों के तबादले एवं नई नियुक्तियों के आदेश जारी किए। इनमें तहसीलदार से हाल ही में RAS में प्रमोट हुए 13 अधिकारियों को भी नई पोस्टिंग दी गई है। सभी अधिकारियों को उन पदों पर लगाया गया है, जो लंबे समय से रिक्त चल रहे थे।

अक्टूबर में भी हुए थे बड़े बदलाव

इससे पहले 27 अक्टूबर को 17 RAS अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ था, जबकि उससे दो दिन पहले 25 अक्टूबर को 67 अधिकारियों के तबादले किए गए थे। लगातार हो रहे इन आदेशों को विधानसभा सत्र और प्रशासनिक पुनर्गठन से जोड़कर देखा जा रहा है।

चंचल वर्मा बनीं JDA की सचिव

नए आदेशों में चंचल वर्मा को जोधपुर विकास प्राधिकरण (JDA) का सचिव बनाया गया है। वहीं डॉ. पूजा सक्सेना को जालोर जिले के भीनमाल में अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी दी गई है।

कई क्षेत्रों में नई नियुक्तियां

• RAS अफसर धारा (RAS) को अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ का सहायक कलेक्टर बनाया गया है।
• लाला राम यादव को कठूमर का सहायक कलेक्टर नियुक्त किया गया।
• मुकेश कुमार अग्रवाल को जयपुर के सांभर में सहायक कलेक्टर की जिम्मेदारी मिली है।
• दीपक सांखला को भीलवाड़ा के जहाजपुरा में सहायक कलेक्टर बनाया गया है।
• आशीष कुमार वर्मा-II को जयपुर के शाहपुरा में सहायक कलेक्टर नियुक्त किया गया है।
• शिवन्या गुप्ता को भरतपुर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Latest and Breaking News on NDTV

Latest and Breaking News on NDTV

यह भी पढ़ें: दो रोड शो, दर्जनों मंत्री… फिर भी हार! अंता में BJP कैसे चूक गई? जानें इनसाइड स्टोरी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles