Rajasthan Police Transfer List: राजस्थान पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। गृह विभाग ने 142 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) के ट्रांसफर के आदेश जारी कर दिए हैं। इससे पहले शनिवार देर शाम ब्यूरोक्रेसी में भी बड़ा बदलाव किया गया था, जिसमें 22 राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) अधिकारियों के तबादले हुए थे। इनमें तहसीलदार से RAS में प्रमोट हुए 13 अधिकारियों को नई पोस्टिंग प्रदान की गई।
तीन अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी
पुलिस विभाग द्वारा जारी आदेशों में तीन अधिकारियों को महिला बटालियन में डिप्टी कमांडेंट का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। यह अधिकारी अपने वर्तमान पदों के साथ यह जिम्मेदारी निभाएंगे। जोधपुर में डिप्टी कमांडेंट (प्रथम बटालियन) राजीव कुमार परिहार को बाड़मेर की अमृता देवी बटालियन, अजमेर की हाड़ीरानी महिला बटालियन में डिप्टी कमांडेंट प्रीति कांकाणी को सीकर की पदमिनी महिला बटालियन में डिप्टी कमांडेंट और एएसपी (केंद्रीय भंडार, पुलिस मुख्यालय) यशपाल त्रिपाठी को अलवर में कालीबाई महिला बटालियन की जिम्मेदारी दी गई है।










