राजस्थान की चर्चित आईएएस अधिकारी टीना डाबी एक बार फिर चर्चा में हैं। वर्षा जल संचयन के क्षेत्र में उल्लेखनीय और नवाचारपूर्ण कार्यों के लिए उन्हें छठे राष्ट्रीय जल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान 18 नवंबर 2025 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा प्रदान किया जाएगा।
बाड़मेर जिला बना देश का नंबर-1 मॉडल
टीना डाबी की कार्यशैली और नेतृत्व में बाड़मेर जिला देशभर में वर्षा जल संरक्षण का प्रमुख मॉडल बनकर उभरा है। जिले को राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम ‘जल संचय जन भागीदारी’ पुरस्कार मिलने जा रहा है। इस सम्मान के साथ दो करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि भी शामिल है।
‘कैच द रेन’ अभियान बना सफलता की कहानी
बाड़मेर में बड़े पैमाने पर टांका निर्माण और वर्षा जल संचयन संरचनाएँ विकसित की गईं। आईएएस टीना डाबी के अनुसार ‘कैच द रेन’ पहल की वजह से अब ग्रामीणों को 3–4 महीने तक मीठा पानी उपलब्ध हो रहा है। पहले बरसात का अधिकांश पानी बह जाता था और पीने के पानी की भारी किल्लत रहती थी। इस सफल मॉडल ने बाड़मेर को राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष स्थान दिलाया है।
पहले भी मिल चुके हैं कई सम्मान
टीना डाबी को इससे पहले भी कई राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं, जिनमें प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल, राष्ट्रीय मतदाता दिवस पुरस्कार, प्रशासनिक उपलब्धियों से जुड़े कई अन्य सम्मान शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: IAS वी. श्रीनिवास बने राजस्थान के नए मुख्य सचिव, कल लेंगे चार्ज; कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

