16.6 C
Jaipur
Monday, December 1, 2025

Kutema Gajak: राजस्थान की 100 साल पुरानी गजक, जो स्वाद में इतनी खास कि मुंह में डालते ही घुलकर मीठा जादू बिखेर देती है

NewsKutema Gajak: राजस्थान की 100 साल पुरानी गजक, जो स्वाद में इतनी खास कि मुंह में डालते ही घुलकर मीठा जादू बिखेर देती है

सर्दियों की शुरुआत होते ही उत्तर भारत में जिस मिठाई का नाम सबसे पहले याद आता है, वह गजक है। ठंड बढ़ते ही लोग इसकी गर्माहट भरी मिठास का इंतजार करने लगते हैं।

लेकिन राजस्थान के करौली जिले की कुटेमा गजक का स्वाद इस परंपरा को एक अलग ऊंचाई देता है। इसकी लोकप्रियता सिर्फ स्थानीय बाजारों तक सीमित नहीं है—देश के विभिन्न राज्यों और विदेशों में रहने वाले भारतीय भी इसके अनोखे स्वाद के मुरीद हैं।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles