16.6 C
Jaipur
Sunday, November 30, 2025

राजस्थान का दबंग IPS फिर विवादों में! मुख्य सचिव के खिलाफ उठाया बड़ा कदम; जानें कौन हैं पंकज चौधरी

Newsराजस्थान का दबंग IPS फिर विवादों में! मुख्य सचिव के खिलाफ उठाया बड़ा कदम; जानें कौन हैं पंकज चौधरी

Who is IPS Pankaj Choudhary: राजस्थान कैडर के 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी पंकज चौधरी एक बार फिर विवादों के केंद्र में हैं। वर्तमान में वे पुलिस अधीक्षक एवं कम्युनिटी पुलिसिंग के नोडल अधिकारी के रूप में तैनात हैं, लेकिन अपने साफ़-साफ़ और आक्रामक रुख की वजह से लगातार राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में चर्चा में बने रहते हैं। इस बार चौधरी ने राज्य के मुख्य सचिव के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर कर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है।

पूर्व मंत्री के पिता की हिस्ट्रीशीट ने बढ़ाया तूफ़ान

जैसलमेर में पकड़े गए पाकिस्तानी जासूस शकूर खान केस ने चौधरी को राष्ट्रीय सुर्खियों में ला दिया था। जांच में सामने आया कि शकूर खान कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद के घर काम कर चुका है और वर्ष 2008 में उनके पीए के रूप में भी रहा।

Viral Letter of Pankaj Chaudhary : पिछले 1 साल से मुख्यमंत्री से मिलने के  लिए समय मांग रहा एक IPS, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लेटर

जैसलमेर में एसपी के दौरान चौधरी को मंत्री के घर पाकिस्तानी कनेक्शन का शक हुआ, लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते वे जांच पूरी नहीं कर सके। इसके बाद उन्होंने सालेह मोहम्मद के पिता गाजी फकीर के आपराधिक इतिहास का हवाला देते हुए उनकी हिस्ट्रीशीट खोल दी। यही कदम इतना भारी पड़ा कि सरकार ने उन्हें तुरंत एसपी जैसलमेर पद से हटा दिया। चौधरी इस घटनाक्रम को कई बार सार्वजनिक मंचों पर दोहराते रहे हैं।

निजी जीवन ने भी बढ़ाई मुश्किलें

सरकारी सिस्टम से चौधरी के टकराव की घटनाएं नई नहीं। भाजपा और कांग्रेस—दोनों सरकारों में उन पर सख्त कार्रवाई हुई। कई बार चार्जशीट, एक बार बर्खास्तगी का आदेश भी जारी हुआ, जिसे उन्होंने कोर्ट से रद्द करवाया। सबसे ताज़ा विवाद 12 फरवरी 2025 को सामने आया, जब कार्मिक विभाग ने उनका डिमोशन ऑर्डर जारी किया। सूत्रों का मानना है कि उनकी पहली पत्नी से जुड़े विवाद भी इस कार्रवाई के पीछे अहम कारण रहे।

2019 में राजनीति में उतरने की कोशिश

पंकज चौधरी ने 2019 में सेवा से बाहर रहते हुए बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन भरा, जो बाद में निरस्त कर दिया गया। दूसरी ओर उनकी पत्नी मुकुल चौधरी ने जोधपुर सीट से चुनाव लड़ा और आज भाजपा में सक्रिय हैं। आरएसएस पदाधिकारियों से चौधरी परिवार के करीबी संबंध हमेशा चर्चा में रहे हैं। माना जाता है कि इन्हीं संबंधों ने चौधरी को लगातार राजनीतिक दबावों के बावजूद मज़बूती दी।

एक अधिकारी, कई विवाद—लेकिन हमेशा सुर्खियों का केंद्र

चाहे पाक जासूसी कांड हो, सरकारों से टकराव, या कोर्ट की लड़ाई—आईपीएस पंकज चौधरी का करियर हमेशा विवादों से घिरा रहा है। नई याचिका के बाद एक बार फिर राजस्थान की राजनीति और प्रशासन में हलचल बढ़ना तय है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान कांग्रेस में बड़ा संगठनात्मक फेरबदल अंतिम चरण में, 50 में से 40 जिलाध्यक्ष बदलने की तैयारी! राहुल गांधी की मंजूरी पर टिकी नजर

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles