14.6 C
Jaipur
Monday, December 1, 2025

राजस्थान में जनशताब्दी एक्सप्रेस से मिला लाखों के गहनों व नकदी से भरा लावारिस बैग, आरपीएफ बैग के असली मालिक की खोज में जुटी

Newsराजस्थान में जनशताब्दी एक्सप्रेस से मिला लाखों के गहनों व नकदी से भरा लावारिस बैग, आरपीएफ बैग के असली मालिक की खोज में जुटी

कोटा में चलती ट्रेन से एक लावारिस ट्रॉली बैग मिलने के बाद रेलवे सुरक्षा बल ने जांच शुरू कर दी है। निजामुद्दीन–कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस (12060) में टीटीई को संदिग्ध हालत में पड़ा बैग मिला, जिसकी सूचना तुरंत आरपीएफ को दी गई।

बैग खोलने पर उसके अंदर लगभग 10 लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण और करीब 50 हजार रुपए नकद मिले। बैग किस यात्री का है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। आरपीएफ बैग के मालिक की पहचान करने और पूरी घटना की जांच में जुटी हुई है।

अंगूठी–टीका–मंगलसूत्र सहित गहने

गंगापुर के टीटीई रूपचंद मीणा को यह ट्रॉली बैग मंगलवार को ट्रेन में मिला। बैग खोलकर देखने पर उसके भीतर सोने-चांदी के कई आभूषण मिले, जिनमें एक हार, चार अंगूठियां, एक जोड़ी कुंडल, नथ, टीका, लौंग, मंगलसूत्र, चैन-लॉकिट, टोपिस, छह जोड़ी तोड़िया, चार कड़े, पायजेब, ब्रेसलेट और दो अतिरिक्त अंगूठियां शामिल थीं।

इसके अलावा बैग में करीब 50 हजार रुपये नकद और कुछ कपड़े भी मिले। कुल मिलाकर बैग में मौजूद सामान की अनुमानित कीमत 8 से 10 लाख रुपये बताई जा रही है।

Rajasthan: ट्रेन में मिला लाखों के गहने और नगदी से भरा लावारिस बैग, यात्री की तलाश जारी

बैग में नहीं मिला कोई आईडी

बैग मिलने के बाद टीटीई ने ट्रेन में मौजूद सुरक्षा कर्मियों को इसकी जानकारी दी। कोटा आरपीएफ के जवान भूपाल सिंह और मुकेश मीणा बैग को अपने कब्जे में लेकर इसकी जांच की।

जांच के दौरान बैग में कीमती आभूषण और नकदी तो मिली, लेकिन किसी यात्री की पहचान से जुड़ा कोई दस्तावेज नहीं मिला। फिलहाल आरपीएफ बैग के वास्तविक मालिक की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें:- राजस्थान में शादी के बाद पहली बार पत्नी को लेने पहुंचे दामाद पर जानलेवा हमला, ससुरालवालों ने लाठी-डंडों से तोड़ डाले हाथ–पैर

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles