Nitish Kumar Shapath Grahan: जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने आज पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में बिहार के मुख्यमंत्री पद की 10वीं बार शपथ ली। यह बिहार की राजनीति में एक ऐतिहासिक क्षण रहा। उनके साथ बीजेपी कोटे से सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने भी मंत्री पद की शपथ ली।
PM मोदी सहित कई दिग्गज नेता रहे मौजूद
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, और एनडीए के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। राजस्थान से भी अहम प्रतिनिधित्व रहा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, विधायक कुलदीप धनकड़, ने समारोह में शिरकत की। यह कार्यक्रम एनडीए के शक्ति प्रदर्शन का बड़ा मंच साबित हुआ।
बिहार को देश के टॉप-10 राज्यों में लाना
जेडीयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, “आज नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में राजग की सरकार का गठन हुआ है। हमारा संकल्प है कि बिहार को देश के 10 सर्वश्रेष्ठ राज्यों की सूची में खड़ा करना है। विकास की गंगा आगे भी बहती रहेगी और हम नए आयाम स्थापित करेंगे।”
बिहार विकासशील भारत का इंजन बनेगा
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा,“बिहार के लोगों को बधाई। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में बिहार विकसित हो रहे भारत का वृद्धि इंजन बनेगा।”
नीतीश का राजनीतिक सफर—2000 में शुरुआत
नीतीश कुमार पहली बार 2000 में मुख्यमंत्री बने, लेकिन सरकार 8 दिन में गिर गई। 2005 से 2014 तक लगातार बिहार के सीएम रहे। 2014 के लोकसभा परिणामों के बाद इस्तीफा दिया, लेकिन बाद में वापसी कर फिर सीएम बने। जनवरी 2024 में उन्होंने फिर से NDA में लौटकर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। अब 2025 में 10वीं बार मुख्यमंत्री बनकर उन्होंने नया राजनीतिक रिकॉर्ड स्थापित किया है।
यह भी पढ़ें: 22 साल की उम्र में बने IAS, अब राजस्थान के CS; कौन हैं IAS वी. श्रीनिवास, जानिए पूरा प्रोफाइल

