13.6 C
Jaipur
Monday, December 1, 2025

सीएम आवास घेराव की तैयारी में हंगामा, पुलिस–युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोरदार धक्का-मुक्की; फटे कपड़े, इलाके में हाई अलर्ट!

Newsसीएम आवास घेराव की तैयारी में हंगामा, पुलिस–युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोरदार धक्का-मुक्की; फटे कपड़े, इलाके में हाई अलर्ट!

Jaipur protest: जयपुर के शहीद स्मारक पर गुरूवार को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ‘SIR’ के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। स्थिति तब बिगड़ गई जब कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करने लगे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड्स पर चढ़कर उन्हें तोड़ने का प्रयास किया, जिससे मौके पर तनाव बढ़ गया। इस दौरान धक्का-मुक्की और खींचतान में कई कार्यकर्ताओं के कपड़े तक फट गए।

पुलिस का वॉटर कैनन का इस्तेमाल

पुलिस ने बार-बार चेतावनी दी, मगर कार्यकर्ता पीछे हटने को तैयार नहीं थे। उन्होंने तो पुलिस को यह चुनौती तक दे दी कि वे बिना वॉटर कैनन चलाए उन्हें हटाकर दिखाएं। आखिरकार भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने वॉटर कैनन चलाया, जिसके बाद कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर एक वैन के माध्यम से दूर ले जाया गया।

इलाका बना छावनी

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात किया, जिससे कुछ समय के लिए पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया। कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। इसी दौरान बस में बैठते समय प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि “राजस्थान में भाजपा सरकार विरोध की आवाज उठाने वालों पर लाठियां बरसा रही है और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बार-बार जेल भेजा जा रहा है। इसके बावजूद हम अपने मुद्दों से पीछे नहीं हटेंगे।”

क्यों किया जा रहा था विरोध?

यूथ कांग्रेस गुरुवार को पूरे देश में वोट चोरी, कमजोर कानून व्यवस्था और किसानों को फसल खराबे का मुआवजा न मिलने के मुद्दों पर केंद्र सरकार व राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। जयपुर में यह प्रदर्शन राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब के नेतृत्व में शहीद स्मारक पर आयोजित किया गया।

यह भी पढ़ें: 10वीं बार सीएम बने नीतीश कुमार, शपथ समारोह में PM मोदी सहित कई बड़े नेता हुए शामिल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles