13.6 C
Jaipur
Monday, December 1, 2025

Rajasthan Royal Wedding: मारवाड़ में जुटेंगे देश के बड़े नेता, पाली में क्या होने वाला है खास? जानें

OP-EDRajasthan Royal Wedding: मारवाड़ में जुटेंगे देश के बड़े नेता, पाली में क्या होने वाला है खास? जानें

Rajasthan Royal Wedding: पाली जिला इस नवंबर राजनीतिक हलकों में खासा चर्चा में है। जिले में दो बड़े राजनीतिक परिवारों के भव्य विवाह समारोह होने जा रहे हैं, जिनमें देश के शीर्ष नेताओं से लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों तक का पहुंचना तय माना जा रहा है।

राज्यपाल परिवार में भव्य आयोजन

सबसे पहला आयोजन 22 नवंबर को रणकपुर स्थित प्रसिद्ध लालबाग पैलेस में होगा, जहां राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर की भतीजी कोमल माथुर का विवाह होगा। इस समारोह में राष्ट्रीय स्तर के कई वीवीआईपी मेहमान आने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार पूर्व उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, 22 नवंबर को रणकपुर पहुंचेंगे।

इसके अलावा 21 नवंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आने का कार्यक्रम है। सिक्किम, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के मुख्यमंत्री भी इस विवाह में शिरकत करेंगे। राजस्थान के मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और देशभर के कई वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति की भी पुष्टि हो चुकी है।

The Best Wedding Venues In Rajasthan For Your Royal Wedding!

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के पुत्र का विवाह

महीने के अंत में 30 नवंबर को दूसरा बड़ा राजनीतिक विवाह आयोजित होगा। यह आयोजन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पाली सांसद पी.पी. चौधरी के करीबी माने जाने वाले वरिष्ठ नेता मदन राठौड़ के पुत्र का विवाह है। इसमें भी कई केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री और शीर्ष नेता शामिल होने वाले हैं।

रणकपुर में 5 हेलीपैड, सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

विशिष्ट अतिथियों के भारी आवागमन को देखते हुए लालबाग पैलेस और आसपास के क्षेत्र में 5 हेलीपैड तैयार किए गए हैं। सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न रहे, इसके लिए जिला कलेक्टर एल.एन. मंत्री और पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने स्वयं मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। ट्रैफिक, पार्किंग, सुरक्षा और वीवीआईपी आवास की सभी तैयारियां युद्धस्तर पर जारी हैं।

दुल्हन की तरह सजा रणकपुर

दोनों समारोहों के कारण पाली और रणकपुर इन दिनों पूरी तरह दुल्हन की तरह सजे नजर आ रहे हैं। होटल और रिसॉर्ट पूरी तरह बुक हैं। स्थानीय लोग इन आयोजनों को “रणकपुर में मिनी दिल्ली” जैसा माहौल बना हुआ बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 10वीं बार सीएम बने नीतीश कुमार, शपथ समारोह में PM मोदी सहित कई बड़े नेता हुए शामिल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles