Rajasthan SIR : बिहार चुनाव संपन्न होने के बाद अब देशभर में मतदाता विशेष पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया तेजी से चल रही है। राजस्थान इस समय SIR रोलआउट ऑर्डर में बिहार के बाद दूसरे स्थान पर और ऑनलाइन प्रोसेस में पहले स्थान पर बताया जा रहा है। लेकिन इसी बीच बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) की परेशानियों से जुड़े कई चिंताजनक मामले सामने आ रहे हैं। जयपुर में BLO के रूप में कार्यरत एक शिक्षक द्वारा आत्महत्या किए जाने से पूरे सिस्टम में हलचल मच गई है। अब कई लोग यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि मतदाता के रूप में वे सरकारी कर्मचारियों का भार कैसे कम कर सकते हैं।
100–150 फॉर्म का लक्ष्य
कई BLO से बातचीत में सामने आया कि उन्हें प्रतिदिन 100 से 150 फॉर्म भरने के निर्देश दिए जा रहे हैं।
लेकिन वास्तविक स्थिति में कई लोग घर पर नहीं मिलते, बहुत से लोगों को फॉर्म भरना नहीं आता, कई परिवारों के पास नई फोटो मौजूद नहीं है। कुछ के पास 2002 की पुरानी वोटर लिस्ट या EPIC नंबर नहीं है। सबसे बड़ी दिक्कत नवविवाहित महिलाओं की है, जिनका EPIC नंबर मायके से मैच हो जाता है। ऐसे में BLO को मैपिंग और फॉर्म खुद भरने पड़ रहे हैं। कम पढ़े-लिखे परिवारों में भी यही समस्या दोहराई जा रही है, जहाँ पूरा फॉर्म BLO को ही तैयार करना पड़ रहा है।
लक्ष्य पूरा न होने पर निलंबन की चेतावनी
BLO का कहना है कि उपखंड अधिकारियों की ओर से रोजमर्रा के लक्ष्य पूरे न करने पर निलंबन की धमकी दी जा रही है। ग्राउंड पर इतनी दिक्कतों के बावजूद वे एक दिन में 20–25 फॉर्म ही कर पा रहे हैं, जिससे मानसिक दबाव बढ़ता जा रहा है।
आप कैसे कर सकते हैं BLO की मदद?
-
2002 की वोटर लिस्ट डाउनलोड करें
वेबसाइट पर जाएं election.rajasthan.gov.in यहां से आप जान सकते हैं कि आपका नाम 2002 की वोटर लिस्ट में था या नहीं। इससे BLO पर फॉर्म खोजने और एपिक नंबर ढूंढने का बोझ कम होता है।
-
अपना EPIC नंबर खुद खोजें
SIR प्रक्रिया में EPIC नंबर सबसे बड़ी परेशानी बन रहा है। आप EPIC नंबर स्वयं आधिकारिक NSVP पोर्टल पर आसानी से खोज सकते हैं। EPIC नंबर वही यूनिक संख्या है जो चुनाव आयोग आपकी पहचान के लिए देता है।
यह भी पढ़ें: 10वीं बार सीएम बने नीतीश कुमार, शपथ समारोह में PM मोदी सहित कई बड़े नेता हुए शामिल

