16.6 C
Jaipur
Monday, December 1, 2025

Miss Universe 2025 में मनिका विश्वकर्मा का सफर थमा, टॉप-30 में चमकने के बाद तीखे मुकाबले में टॉप-12 से बाहर

NewsMiss Universe 2025 में मनिका विश्वकर्मा का सफर थमा, टॉप-30 में चमकने के बाद तीखे मुकाबले में टॉप-12 से बाहर

थाईलैंड में चल रही 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता (Miss Universe 2025) में भारत की ओर से हिस्सा ले रहीं राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा का सफर भले ही समाप्त हो गया हो, लेकिन उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।

गंगानगर से ताल्लुक रखने वाली मनिका ने शुरुआती राउंड में प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए टॉप-30 में स्थान बनाया था। हालांकि प्रतियोगिता के अगले चरण में कड़ा मुकाबला होने के कारण वे टॉप-12 में जगह नहीं बना सकीं।

इसी के साथ मिस यूनिवर्स 2025 के खिताब की उनकी यात्रा थम गई, लेकिन मंच पर दिखाया गया उनका आत्मविश्वास और प्रतिभा देश के लिए गर्व का विषय बनी रही।

टॉप-12 से बाहर हुई मनिका

74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में मनिका विश्वकर्मा का सफर टॉप-12 पर आकर थम गया। वे फाइनल चरण में प्रवेश नहीं कर सकीं।

इस दौर में जिन प्रतिभागियों ने जगह बनाई, उनमें चिली, कोलंबिया, क्यूबा, ग्वाडेलोप, मेक्सिको, प्यूर्टो रिको, वेनेजुएला, चीन, फिलीपींस, थाईलैंड, माल्टा और कोट दी आइवर की प्रतिभागी शामिल थीं।

Miss Universe 2025: 'मिस यूनिवर्स' बनने का है सपना? मनिका विश्वकर्मा से  जानें 'ब्यूटी विद ब्रेन' बनने के लिए कैसे करें पढ़ाई | Dream of becoming Miss  Universe Learn from ...

मनिका का मिस यूनिवर्स जलवा

भले ही मनिका विश्वकर्मा मिस यूनिवर्स के अंतिम दौर तक नहीं पहुंच सकीं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय मंच पर उनका प्रदर्शन आत्मविश्वास, गरिमा और समझदारी का प्रभाव छोड़ गया।

भारत का प्रतिनिधित्व करना ही अपने-आप में उनकी बड़ी उपलब्धि है, और देशभर में लोगों ने उनके प्रयासों और प्रस्तुति की सराहना की है। जयपुर में 18 अगस्त को मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब जीतने के बाद मनिका से आगे बढ़ने की मजबूत उम्मीदें थीं।

श्रीगंगानगर की रहने वाली और दिल्ली विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान तथा अर्थशास्त्र की अंतिम वर्ष की छात्रा मनिका ने जिस परिपक्वता के साथ प्रतिस्पर्धा में भाग लिया, उसने उन्हें युवाओं के लिए प्रेरणा का एक मजबूत उदाहरण बना दिया है।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles