राजस्थान में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR)–2026 अभियान के तहत अब तक 2.37 करोड़ प्रपत्र अपलोड किए जा चुके हैं। 4 नवंबर से शुरू हुए इस अभियान में बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी एकत्र कर रहे हैं और दस्तावेजों का डिजिटाइजेशन तेजी से जारी है।
मात्र 16 दिनों में कुल प्रपत्रों का 44 प्रतिशत ECINET प्लेटफ़ॉर्म पर अपलोड हो जाना पूरे देश में सर्वाधिक प्रगति मानी जा रही है। बाड़मेर जिला 58 प्रतिशत डिजिटाइजेशन के साथ प्रदेश में शीर्ष स्थान पर है, जो अभियान की गति और दक्षता दोनों को दर्शाता है।
बाड़मेर में सबसे तेज प्रगति
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि चुनौतीपूर्ण भौगोलिक परिस्थितियों और बड़े क्षेत्रफल के बावजूद बाड़मेर जिले में बीएलओ ने उत्कृष्ट कार्य किया है।
इसके साथ ही सलूंबर, सवाई माधोपुर, धौलपुर, फलोदी, झालावाड़ और भरतपुर जिलों में भी 50 प्रतिशत से अधिक प्रपत्रों की अपलोडिंग दर्ज की गई है, जिससे ये जिले शीर्ष प्रदर्शनकर्ताओं की श्रेणी में शामिल हो गए हैं।
विधानसभा क्षेत्रों में बाड़मेर 64 प्रतिशत डिजिटाइजेशन के साथ सबसे आगे है, जबकि रायसिंहनगर, बाड़ी और वैर क्षेत्र भी 60 प्रतिशत से अधिक प्रगति के साथ उल्लेखनीय प्रदर्शन कर रहे हैं।
सम्पूर्ण कार्य पर बीएलओ होंगे सम्मानित
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को उन 78 बूथ लेवल अधिकारियों को जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने 19 नवंबर तक अपना कार्य शत–प्रतिशत पूरा कर लिया है।
यह सम्मान बीएलओ की प्रतिबद्धता, दक्षता और सतत मेहनत की औपचारिक सराहना के रूप में देखा जा रहा है।
नई खोज सुविधा से मिलेगी आसान जानकारी
मतदाता सूची से जुड़े कार्यों में पारदर्शिता और सुगमता बढ़ाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग ने voters.eci.gov.in पोर्टल पर नई खोज सुविधा उपलब्ध कराई है।
इसके माध्यम से मतदाता पिछले विशेष पुनरीक्षण की सूची में अपना नाम और परिजन के नाम के आधार पर जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। यह व्यवस्था न सिर्फ मतदाताओं के लिए उपयोगी है, बल्कि बीएलओ के लिए भी मैपिंग की प्रक्रिया को अधिक सरल और व्यवस्थित बनाती है।
यह भी पढ़ें:- उत्तरी बर्फीली हवाओं से जमा राजस्थान, शेखावाटी में बढ़ी सर्दी की मार—जानें अगले 10 दिनों का पूरा मौसम हाल


