पिंक सिटी जयपुर में हवामहल के ठीक सामने सड़क पर बना एक गहरा गड्ढा इन दिनों गंभीर चर्चा का विषय बना हुआ है। सुरक्षा मानकों की अनदेखी का आलम यह है कि कई पर्यटक बिना किसी रोक-टोक के इस गड्ढे में उतरकर तस्वीरें खिंचवा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल होती ये तस्वीरें न केवल जोखिम भरी स्थितियों को उजागर करती हैं, बल्कि राजस्थान पर्यटन की छवि पर भी प्रतिकूल प्रभाव डाल रही हैं।
निगम की अनदेखी, पर्यटक ले रहे सेल्फी
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि हवामहल के सामने बने इस गड्ढे की शिकायत नगर निगम को कई बार की जा चुकी है, लेकिन अभी तक सुधार के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
लोगों के अनुसार, सड़क पर बना यह बड़ा गड्ढा न केवल दुर्घटना का खतरा बढ़ा रहा है, बल्कि शहर की पर्यटन साख को भी नुकसान पहुंचा रहा है।
इससे पहले जल महल के सामने जमा कचरे की तस्वीरें एक विदेशी पर्यटक द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए जाने से जयपुर की छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना का सामना करना पड़ा था, और वर्तमान स्थिति भी उसी चिंता को दोहरा रही है।
गाइड एसोसिएशन ने जताया विरोध
शहर की अव्यवस्थित स्थिति के प्रति अपना विरोध दर्ज कराते हुए गाइड एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन सिंह ने एक अनोखा तरीका अपनाया। उन्होंने एक जर्मन पर्यटक के साथ उस गड्ढे में उतरकर सेल्फी ली और तस्वीरें संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को भेजीं।
मदन सिंह का कहना है कि ऐसे हालात न केवल पर्यटकों के लिए असुविधा का कारण बनते हैं, बल्कि वैश्विक स्तर पर जयपुर की सुंदरता और पर्यटन प्रतिष्ठा पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि शहर की छवि को बचाने हेतु इन समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए।
‘2-3 दिन पुरानी तस्वीरें, रातोंरात भरा गड्ढा’
NDTV से बातचीत में जयपुर नगर निगम के अधीक्षण अभियंता नितिन शर्मा ने बताया कि हवा महल के सामने बने गड्ढे का कारण पीएचडी द्वारा लिकेज रिपेयर के दौरान हुआ था।
नगर निगम कमिश्नर के निर्देश पर यह गड्ढा बीती गुरुवार रात को पूरी तरह से मरम्मत करा दिया गया है। नितिन शर्मा ने स्पष्ट किया कि जो तस्वीरें वायरल हुई हैं, वे 2-3 दिन पुरानी हैं और यह पीएचडी का नियमित काम है, जिसे जहां भी रिपेयर की आवश्यकता होती है, तुरंत ठीक कर दिया जाता है।
यह भी पढ़ें:- SIR में राजस्थान नंबर-1, BLO ने रचा रिकॉर्ड—44% घरों तक पहुंच, 2 करोड़ से ज्यादा दस्तावेज़ चढ़े ECINET पर


