Donald Trump junior Udaipur: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर गुरुवार (21 नवंबर) को आगरा पहुंचे, जहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध धरोहर ताजमहल का दीदार किया। करीब एक घंटे के इस दौरे के दौरान ट्रंप जूनियर ने परिसर के कई हिस्सों का भ्रमण किया और डायना बेंच पर बैठकर फोटो भी खिंचवाईं।
ताजमहल के इतिहास में दिखाई गहरी रुचि
ट्रंप जूनियर ने ताजमहल की वास्तुकला और इतिहास को लेकर गाइड से कई विस्तृत सवाल पूछे। इससे पहले वर्ष 2020 में डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप भी भारत यात्रा के दौरान ताजमहल पहुंचे थे।
अमेरिकी सुरक्षाकर्मियों के साथ तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था
इस वीआईपी दौरे के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। स्थानीय पुलिस और अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे परिसर को घेराबंदी में रखा। ट्रंप जूनियर के प्रवेश करते ही सीआईएसएफ ने आंतरिक सुरक्षा की कमान संभाल ली।
अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे जूनियर डोनाल्ड ट्रंप ने
परिवार,दोस्तों के साथ किया ताजमहल का दीदार,45 मिनट रहे ताज में गाइड नितिन सिंह से ताज के इतिहास और खूबसूरती के बारे में जानकारी ली, सुरक्षा को लेकर आगरा पुलिस के साथ अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी भी साथ रहे।#DonaldTrump pic.twitter.com/Gl73VyB1D8— Naseem Ahmad (@NaseemNdtv) November 20, 2025
पहली बार भारत पहुंचे ट्रंप जूनियर
डोनाल्ड ट्रंप जूनियर पहली बार भारत की यात्रा पर आए हैं। वे उदयपुर में होने वाली एक भव्य डेस्टिनेशन वेडिंग में शामिल होने पहुंचे हैं। उदयपुर में 21 और 22 नवंबर को होने वाली इस शाही शादी के समारोह जग मंदिर पैलेस और सिटी पैलेस कॉम्प्लेक्स के मानेक चौक में आयोजित किए जाएंगे। सूत्रों के अनुसार, ट्रंप जूनियर उदयपुर के लग्जरी होटल द लीला पैलेस में ठहरेंगे।
उदयपुर में हाई अलर्ट
शादी में कई दिग्गज भारतीय नेता और प्रतिष्ठित हस्तियों के शामिल होने की संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए उदयपुर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अधिकारियों के मुताबिक, दो दिन तक शहर हाई अलर्ट पर रहेगा। एअरपोर्ट से लेकर लेक पिछोला तक के पूरे मार्ग पर विशेष सुरक्षा और व्यवस्थाएं की गई हैं।
यह भी पढ़ें: मारवाड़ में जुटेंगे देश के बड़े नेता, पाली में क्या होने वाला है खास? जानें


