14.6 C
Jaipur
Monday, December 1, 2025

सीकर रोडवेज बस डिपो में मचा हड़कंप, लावारिस गाड़ी में “बम” की सूचना निकली मॉक ड्रिल; मौके पर पहुंचा प्रशासन

Newsसीकर रोडवेज बस डिपो में मचा हड़कंप, लावारिस गाड़ी में “बम” की सूचना निकली मॉक ड्रिल; मौके पर पहुंचा प्रशासन

सीकर शहर के रोडवेज बस डिपो में शुक्रवार दोपहर अचानक अफरातफरी मच गई, जब एक लावारिस गाड़ी में बम होने की सूचना फैल गई। कुछ ही मिनटों में पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस, जिला प्रशासन, फायर ब्रिगेड, चिकित्सा विभाग और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंच गईं और डिपो क्षेत्र को घेराबंदी कर लिया गया।

मोबाइल और खाने का सामान मिला

लावारिस गाड़ी में रखे बैग की जांच के दौरान अधिकारियों को राहत मिली। बैग में कोई विस्फोटक नहीं मिला। केवल एक मोबाइल फोन और कुछ खाने-पीने का सामान पाया गया। इसके बाद अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मॉक ड्रिल थी। जिसका उद्देश्य था संदिग्ध वस्तु मिलने पर प्रशासन की तत्परता और प्रतिक्रिया समय की जांच करना।

सभी जिलों में बढ़ाई गई सतर्कता

हाल ही के दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद राज्य सरकार ने सभी जिलों में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए थे। इसी आदेश के तहत सीकर में यह मॉक ड्रिल आयोजित की गई। मौके पर जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

प्रशासन की आमजन से अपील

कलेक्टर और एसपी ने कहा कि ऐसे अभ्यास आमजन को जागरूक करते हैं। लोगों को किसी भी लावारिस या संदिग्ध वस्तु पर तुरंत सूचना देने के लिए प्रेरित करते हैं।  अधिकारियों ने अपील की कि लोग किसी भी संदिग्ध वस्तु को खुद न छुएं और तुरंत पुलिस या प्रशासन को सूचित करें।

यह भी पढ़ें: अरावली पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला: वैध खनन को मिली अनुमति, नई लीज़ों पर पूर्ण प्रतिबंध

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles