Jodhpur tantra fraud case: जोधपुर जिले में एक सनसनीखेज ठगी का मामला सामने आया है, जहां तांत्रिक क्रियाओं और जादू-टोना हटाने के बहाने एक महिला से दो साल के लंबे समय तक सोना, चांदी और लाखों रुपये ठगे गए। पीड़िता की शिकायत पर कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद बोरानाडा पुलिस ने एक दंपति और उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
ऐसे शुरू हुआ ठगी का खेल
मरुधर केसरी नगर निवासी कृतिका रामदेव ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी शादी 2016 में हुई थी और दांपत्य जीवन में चल रहे छोटे-मोटे विवादों के समाधान के लिए वह 2022 में सहेली आभा शाह से मिलीं। आभा ने उन्हें सरदारपुरा निवासी अनीशा से मिलवाया, जो कुंडली देखने और तांत्रिक कार्यों का दावा करती थी। अनीशा ने कृतिका को विश्वास दिलाया कि “उनके परिवार पर भाभी ने जादू टोना कर रखा है”, इसलिए घर में क्लेश हो रहे हैं।
दो साल में 4–5 लाख रुपये व आभूषण हड़पे
कृतिका के अनुसार, 2022 से मार्च 2025 तक अनीशा ने हर महीने उनसे 15–25 हजार रुपये लिए। कुल मिलाकर चार से पांच लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के गहने और कई कीमती आभूषण ले लिए गए। ठगी के इस खेल में अनीशा का पति मोहम्मद सरवर और उसका बेटा वसीम भी शामिल थे।
‘प्रेतात्मा’ का ढोंग, जंगल ले जाकर तंत्र-मंत्र
पीड़िता ने बताया कि अनीशा अक्सर उसे जंगल में ले जाकर कुछ चीजें सुंघाती थी, खुद को कमरे में बंद कर मोमबत्ती जलाती फिर नकली रोने-धोने का नाटक करती और दावा करती थी कि “उसके ससुर की प्रेतात्मा घर में आ चुकी है और सुख-शांति नहीं होने दे रही।”
किन्नरों से करवाई मारपीट
ठगी की पोल तब खुली जब अनीशा ने पूजा-पाठ के नाम पर पीड़िता का मंगलसूत्र अपने पास रख लिया। पति हेमंत जब मंगलसूत्र लेने अनीशा के घर गया, तो उसने लौटाने से मना कर दिया। हेमंत के दबाव डालने पर अनीशा को अपनी चाल बेनकाब होती दिखी। आरोप है कि अनीशा ने किन्नरों को बुलाकर कृतिका और उसके पति की पिटाई करवाई, जिससे मामला और गंभीर हो गया।
एक और महिला को बनाया शिकार
जांच में पता चला कि पीड़िता के पति के दोस्त नगेंद्र की पत्नी ईभा भी इसी तांत्रिक दंपति के झांसे में आकर ठगी का शिकार बन चुकी हैं।
कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई FIR
कृतिका ने पहले चौहाबाओ थाने में रिपोर्ट दी थी, लेकिन मामला दर्ज नहीं हुआ। बाद में शिकायत बोरानाडा थाने से संबंधित पाई गई। इसके बाद पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर अनीशा, मोहम्मद सरवर और वसीम के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी और तांत्रिक ढोंग के जरिए अवैध वसूली का मामला दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें: सीकर रोडवेज बस डिपो में मचा हड़कंप, लावारिस गाड़ी में “बम” की सूचना निकली मॉक ड्रिल; मौके पर पहुंचा प्रशासन

