14.6 C
Jaipur
Monday, December 1, 2025

Rajasthan Politics: क्यों हो रही है जिला अध्यक्ष के नामों की घोषणा में देरी; PCC चीफ डोटासरा ने बताई ये वजह

NewsRajasthan Politics: क्यों हो रही है जिला अध्यक्ष के नामों की घोषणा में देरी; PCC चीफ डोटासरा ने बताई ये वजह

Rajasthan Politics: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा दिल्ली में पार्टी नेतृत्व से महत्वपूर्ण मुलाकातें करने के बाद राजस्थान वापस लौट आए हैं। उन्होंने राजधानी में इंदिरा भवन स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की और संगठनात्मक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

SIR, अंता जीत और संगठनात्मक चुनावों पर मंथन

दिल्ली में डोटासरा ने कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और अन्य नेताओं से स्पेशल इंटेंसिव वोटर लिस्ट (SIR), अंता विधानसभा उपचुनाव में मिली जीत और आगामी संगठनात्मक नियुक्तियों
पर चर्चाएं कीं।

वोट चोर, गद्दी छोड़’ अभियान पर बड़ी रणनीति

डोटासरा ने खुलासा किया कि कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ अभियान के तहत देश की राजधानी में एक विशाल रैली आयोजित करने की तैयारी कर रही है। इस रैली की रूपरेखा, कार्यक्रम की संभावित तिथि और नेतृत्व की मौजूदगी जैसे मुद्दों पर दिल्ली में विस्तृत चर्चा हुई।

 कांग्रेस जिलाध्यक्षों की सूची जल्द होगी जारी

जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर डोटासरा ने बड़ा अपडेट दिया। उन्होंने कहा कि नाम घोषित करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। संगठन सृजन अभियान के तहत AICC ने जिला स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक सभी से राय ली है। इन्हीं सुझावों के आधार पर जिलाध्यक्षों के नाम तय किए जा रहे हैं, इसलिए प्रक्रिया में थोड़ा समय लग रहा है। डोटासरा ने दावा किया कि जल्द ही जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी जाएगी, जिससे राजस्थान में कांग्रेस संगठन को नई मजबूती मिलेगी।

 

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles