17.6 C
Jaipur
Sunday, November 30, 2025

उदयपुर की शाही शादी में छाया बॉलीवुड रंग—रणवीर ने ट्रंप जूनियर को सिखाए ठुमके, ‘व्हाट झुमका’ पर मंच थिरक उठा

Newsउदयपुर की शाही शादी में छाया बॉलीवुड रंग—रणवीर ने ट्रंप जूनियर को सिखाए ठुमके, ‘व्हाट झुमका’ पर मंच थिरक उठा

उदयपुर इन दिनों एक भव्य शाही शादी के उत्सव से सराबोर है, जहां अंतरराष्ट्रीय हस्तियों से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक एक ही मंच पर जश्न मनाते दिखाई दे रहे हैं।

समारोह में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पुत्र और व्यवसायी डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की मौजूदगी ने आयोजनों को और भी चर्चित बना दिया।

शुक्रवार रात उन्होंने अभिनेता रणवीर सिंह के साथ मंच पर उत्साहपूर्ण अंदाज़ में डांस कर माहौल को जीवंत कर दिया।

यह हाई-प्रोफाइल विवाह ऑरलैंडो के उद्योगपति पद्मजा और रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना और सुपरऑर्डर के सह-संस्थापक वामसी गादिराजू का है।

भव्य लोकेशन, विशिष्ट मेहमानों और शानदार आयोजनों की वजह से यह समारोह शहर में चर्चा का प्रमुख केंद्र बना हुआ है।

Udaipur Wedding: रणवीर सिंह ने डोनाल्ड ट्रंप जूनियर को सिखाया बॉलीवुड डांस, उदयपुर की शाही शादी में 'झुमका' पर लगाए ठुमके

रणवीर ने कराया झुमका डांस

संगीत समारोह के कई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहे हैं। इनमें एक क्लिप में डोनाल्ड ट्रंप जूनियर अपनी साथी बेटिना एंडरसन के साथ मंच पर नजर आते हैं,

जहां रणवीर सिंह अपनी ऊर्जा और करिश्मे से माहौल में पूरी तरह बॉलीवुड रंग भरते दिखाई देते हैं। विजक्राफ्ट वेडिंग्स द्वारा साझा वीडियो में रणवीर, ट्रंप जूनियर के साथ हल्का-फुल्का मज़ाक करते हैं

और उन्हें अपनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लोकप्रिय गीत व्हाट झुमका पर थिरकने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

रणवीर के संकेत पर ट्रंप जूनियर और बेटिना भी सहजता से डांस करते दिखे, जिसके बाद उपस्थित मेहमानों ने इस अप्रत्याशित लेकिन मनोरंजक पल का भरपूर आनंद लिया।

रणवीर ने गाया जोशिला ट्रैक

रणवीर सिंह ने मंच पर सिर्फ डांस कराना ही नहीं, बल्कि अपनी प्रस्तुति से पूरे माहौल को उत्साह से भर दिया। उन्होंने गली बॉय का प्रसिद्ध ट्रैक अपना टाइम आएगा गुनगुनाकर मेहमानों को रोमांचित किया,

जबकि बेटिना एंडरसन पारंपरिक गोल्ड लहंगा-चोली में और रणवीर क्लासिक ब्लैक फॉर्मल सूट में विशेष रूप से आकर्षक नजर आए।

इसके बाद रणवीर ने अपनी फिल्म सिम्बा के लोकप्रिय गीत आंख मारे पर सबको एक साथ झूमने के लिए प्रेरित किया, जिससे समारोह का उत्सव और भी जीवंत हो उठा।

करण जौहर ने संभाली मेजबानी

इस भव्य आयोजन की मेजबानी फिल्मकार करण जौहर ने संभाली, और मंच पर शाहिद कपूर, कृति सेनन, जाह्नवी कपूर, वरुण धवन और जैकलीन फर्नांडीज़ सहित कई बॉलीवुड सितारों ने अपनी लोकप्रिय फिल्मों के गीतों पर प्रस्तुति देकर माहौल को और चमका दिया।

सूत्रों के अनुसार, इंटरनेशनल स्टार जस्टिन बीबर और जेनिफर लोपेज भी इस जश्न में शामिल रहे, जिससे समारोह की शोभा और बढ़ गई।

भारत दौरे पर ट्रंप जूनियर

जानकारी के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप जूनियर इन दिनों अपनी गर्लफ्रेंड बेटिना एंडरसन के साथ भारत यात्रा पर हैं। शुक्रवार को जामनगर से उदयपुर पहुंचने से पहले वे आगरा में ताजमहल का भ्रमण कर चुके थे।

ताज दर्शन के तुरंत बाद वे सीधे उदयपुर के इस भव्य विवाह समारोह में शामिल हुए, जहां बॉलीवुड से लेकर अंतरराष्ट्रीय सितारों तक की मौजूदगी ने उत्सव को खास बना दिया।

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में बैल से खेती करने वाले किसानों को बड़ी राहत, भजनलाल सरकार सालाना 30 हजार की सीधी सहायता देगी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles